Home » उत्तर प्रदेश योजना » उत्तरप्रदेश सरकार ने शुरू की मेधावी छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना 2022 – जानिए आवेदन करने का तरीका

उत्तरप्रदेश सरकार ने शुरू की मेधावी छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना 2022 – जानिए आवेदन करने का तरीका

UP Free Laptop Yojana 2020 Online Registration, उप लैपटॉप ऑनलाइन रजिस्ट्रेश, योगी मुफ्त लैपटॉप योजना, लैपटॉप वितरण सूची 2020 उत्तर प्रदेश, Free Laptop online registration, लैपटॉप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Yogi free laptop scheme, laptop distribution list 2020 Uttar Pradesh, लैपटॉप वितरण सूची 2020 उत्तर प्रदेश, Up Free Laptop Yojana, Uttar Pradesh Free Laptop Yojana Student List,

इस योजना को प्रदेश के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन करने के लिए शुरू की गयी है जिसके अंतर्गत मेधावी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप वितरण किया जायेंगे ।

Uttar Pradesh CM Yogi Free Laptop Yojana 2020 Online Registration
उत्तरप्रदेश सरकार ने शुरू की मेधावी छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना 2020 – जानिए आवेदन करने का तरीका – Uttar Pradesh CM Yogi Free Laptop Yojana 2020 Online Registration

उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना 2020

उत्तप्रदेश सरकार के द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त लैपटॉप योजना शुरू की गयी है जिसके अंतर्गत अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुफ्त में एक एक लैपटॉप वितरण किया जायेगा जिसकी घोषणा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पहले ही कर चुके लेकिन इसके साथ ही उत्तप्रदेश के शिक्षा मंत्री के द्वारा एक घोषणा और की गयी है जिसके अंतर्गत अच्छे अंक प्राप्त करने छात्रों छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप तो दिया ही जायेगा इसके साथ ही एक लाख रूपये नगद व जिन छात्रों के घर के आगे रोड नहीं बनी हुई है वंहा पर रोड बनाई जाएगी व उस रोड का नाम भी टॉपर के नाम पर रखा जायेगा ।

UP Free Laptop Yojana 2020

उत्तरप्रदेश में हालही में कक्षा 10 वी व 12 वी का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसमे टॉपर रहने रहने वाले छात्र छात्राओं को एक एक मुफ्त लैपटॉप व इसके साथ ही एक एक लाख रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में इसके अलावा जिन छात्रों के घर के आगे रोड नहीं बनी हुई है या कोई कच्ची सड़क बनी हुई है या टूटी हुई है उन छात्रों के घर के आगे पक्की सड़क बनाई जाएगी और उस सड़क का नाम भी टॉपर विधार्थियो के नाम पर रखा जायेगा ये लाभ उन छात्रों को दिया जाएगा जिन्होंने राज्य टॉप किया है इसके अलावा जिन लोगो ने स्कूल टॉप किया है जिनके अंक 85 प्रतिशत से अधिक है उनको सिर्फ एक एक मुफ्त लैपटॉप वितरण किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2020: बेटियों को मिलेंगे15000 रुपये – जानिए ऑनलाइन आवेदन का तरीका UP Kanya Sumangala

उत्तरप्रदेश का रिजल्ट कैसा रहा?

प्रदेश में हालही में हुई बोर्ड एग्जाम में कक्षा 10 वी परीक्षा में 27 लाख 44 हजार 976 छात्रों ने अपने एग्जाम दिया थे जिसमे से 23 लाख 982 छात्र छात्रा ने परीक्षा में उत्तीर्ण किया गया है जिसमे से राज्य के 10 विधार्थियो ने टॉप किया है वही बात करे कक्षा 12 वी बोर्ड की परीक्षा में तो इस साल 51 लाख 30 हजार, 481 छात्रों ने एग्जाम दिया है जिसमे से प्रदेश भर में 76 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने 12 वी कक्षा में उत्तीर्ण किया है ।

UP मुफ्त लैपटॉप योजना का उद्देश्य:-

आमतौर पर गरीब परिवार के छात्र लैपटॉप खरीदने में असमर्थ होते है जिसके कारण वो छात्र कंप्यूटर ज्ञान से वंचित रह जाते है क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वो उसको खरीद नहीं पाता है इसलिए योगी सरकार के द्वारा मेधावी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप वितरण करने की घोषणा की है। इसके लिए छात्रों को अपना पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है इसका डाटा डायरेक्ट माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा भेज दिया जायेगा और जिन लोगो को इस योजना के अंतर्गत मुफ्त में लैपटॉप नहीं दिया जाता है वो इस योजना के अंतर्गत अपना ऑनलाइन पंजीकरण करके मुफ्त में लैपटॉप प्राप्त कर सकते है ।

Uttar Pradesh Muft laptop Yojana का लाभ:-

इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तरप्रदेश के छात्रों को दिया जा दिया जायेगा ।

  • इस योजना के अंतर्गत मुफ्त में लैपटॉप उन छात्रों को दिया जायेगा जिन्होंने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है व जिन छात्रों ने राज्य टॉप किया है उन छात्रों को एक एक मुफ्त में लैपटॉप व एक एक लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि व जिन टॉपर के घर के आगे पक्की सड़क नहीं बनी हुई है उन छात्रों के घर के आगे पकी सड़क बनाई जाएगी और उस सड़क को नाम भी टॉपर का नाम दिया जायेगा ।
  • मुफ्त लैपटॉप वितरण करने से छात्रों के कम्प्यूटर का ज्ञान प्राप्त होगा क्योंकी आज के समय में जिन छात्रों को कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है उनको कमजोर समझा जाता है ।

यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश नवीन रोजगार छतरी योजना 2020: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर – जानिए आवेदन का तरीका

मुफ्त लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड ।
  • राशन कार्ड ।
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र ।
  • कक्षा 10 या 12 वी की मार्कशीट ।
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो ।
  • मोबाइल नंबर ।
  • बैंक पासबुक ।

UP मुफ्त लैपटॉप प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इस उत्तर प्रदेश CMO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • यहाँ पर आने के बाद आपको “लैपटॉप रजिस्ट्रेशन” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना है ।
  • फिर आपके सामने मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा उस आवेदन फॉर्म को आपको भरना है जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी होगी ।
  • और साथ में दस्तावेज को अपलोड करने होंगे फिर आपको “SUMBIT” पर क्लीक कर देना है इस तरह से आप मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना का लाभ उठा सकते है ।

यूपी स्टूडेंट मुफ्त लैपटॉप लिस्ट

Class10th Toppers listPercentage
रिया जैन96.67
अभिमन्यु वर्मा95.83
योगेश प्रताप सिंह95.33
गौरव94.83
शोभित कुमार94.83
शिवानी वर्मा94.83
नितीश कुमार94.67
अंशिका बघेल94.67
हिमांशु विश्वकर्मा94.67
ऋषब सिंह94.50
उज्जवल तौमर94.50
निशांत पटेल94.50
दीक्षा पांडेय94.50
अर्पित यादव94.33
अर्पित वर्मा94.33
काजल94.33
आस्था श्रीवास्तव94.33
दीपिका94.33
नमन94.17
अंकित अग्निहोत्री94.17
आकाश रावत94.17
श्रष्टि94.17
भानवी द्विवेदी94.17
शोभित वर्मा94.00
रोशन चौरसिया94.00
अंकुश दुबे94.00
आकाश कुशवाहा94.00
अलीशा अंसारी94.00
गार्गी यादव94.00
अरशद इकबाल93.83
वैशाली शर्मा93.83
अरशिमा शेख93.83
Class 12Th Toppers ListPercentage
अनुराग मलिक97.00
प्रांजल सिंह96.00
उत्कर्ष शुक्ला94.80
वैभव द्विवेदी94.40
आकांक्षा94.00
गरिमा कौशिक93.80
पूजा मौर्या93.60
अंकुश राठौर/ मानु मिश्रा93.00
केशव92.80
रिद्धिमा92.60

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *