Home » उत्तर प्रदेश योजना » UP Bhulekh Online 2022: उत्तर प्रदेश भूलेख (नक्शा यूपी) खसरा खतौनी नकल जमाबंदी ऑनलाइन Land Record

UP Bhulekh Online 2022: उत्तर प्रदेश भूलेख (नक्शा यूपी) खसरा खतौनी नकल जमाबंदी ऑनलाइन Land Record

ऑनलाइन खतौनी नकल उत्तर प्रदेश(भूलेख)|Uttar Pradesh Bhulekh in Hindi|UP Bhulekh Khasra Khatauni|upbhulekh.gov.in|यूपी भूलेख ऑनलाइन देखें | ऑनलाइन खतौनी नकल उत्तर प्रदेश(भूलेख)| Uttar Pradesh Bhulekh in Hindi| UP Bhulekh Khasra Khatauni | upbhulekh.gov.in | Uttar Pradesh Bhulekh 2022

UP के रहने वालों को उत्तर प्रदेश भूलेख का ऑनलइन रिकॉर्ड देखने के लिए आवश्यक जानकारी देना इस आर्टिकल का उद्देश्य है। सबसे पहले आपको ये जानकर कुछ राहत मिलेगी कि UP Bhulekh नाम की ऑफिसियल वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा यूपी भूलेख के अंतर्गत आने वाली सारी जानकारी जैसे कि जमाबंदी, भूमि का ब्यौरा, भूमि अभिलेख, खेत के कागजात, नक्शा एवं खाता ऑनलाइन कर दी गयी है। इसलिए अब आपको उत्तर प्रदेश के भूमि रिकार्ड (UP Bhulekh) के लिए बार बार समन्धित विभाग के ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के द्वारा भूलेख वेब पोर्टल UP Bhulekh Portal पर द्वारा आपकी सारी जमीन का ब्योरा प्राप्त कर सकते हैं।

UP Bhulekh
UP Bhulekh 2022 In Hindi – उत्तर प्रदेश भूलेख (नक्शा यूपी) खसरा खतौनी नकल जमाबंदी ऑनलाइन Land Record

UP Bhulekh 2022 | उत्तर प्रदेश (यूपी) भूलेख ऑनलाइन खसरा

जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे नयी नई तकनीक को विकसित किया जा रहा है उसी के हिसाब से सरकारों के द्वारा जनता को मदद पहुंचाई जा रही है ताकि जनता को कम समय में सही जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके और भारत में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है इसी को देखते योगी सरकार ने उत्तप्रदेश में UP Bhulekh पोर्टल लांच किया गया है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के द्वारा अपनी जमीन से सबंधित जानकारी मिंटो में प्राप्त कर सकते है जो बिलकुल निशुल्क है इसमें आपको किसी भी तरह के पैसे नहीं देने होते है ।

क्या है उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल?

Bhulekh का मतलब होता है भूमि या जमीन से सम्बंधित लिखित रूप से जानकारी इसलिए उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत जमीन से सबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए है जिसके द्वारा आप अपने घर बैठे जमीन से सबंधित विवरण जैसे:- खेत का नक्शा, खाता संख्या, खसरा नंबर, खेत के कागज़ात ये सभी जानकारी अपने मोबाइल के द्वारा देख सकते है इस पोर्टल का उपयोग उत्तरप्रदेश का कोई नागरिक कर सकता है। इससे पहले भूमि से सबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसमे काफी समय भी लगता था इसलिए योगी सरकार के द्वारा जमीन से सबंधित सभी जानकारी कम्प्यूटराइज कर दी गयी है। इसलिए अगर आप यूपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से आप अपनी जमीन से सबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप UPBhulekh Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

यूपी भूलेख पोर्टल किस उद्देश्य से शुरू किया गया है?

Bhulekh Portal UP के माध्यम से आप बहुत ही कम समय में जमीन से सबंधित किसी प्रकार की जानकारी अपने मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है इससे पहले जमीन से सबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे जो एक लम्बा प्रोसेस था जिसमे कभी कभी आपको जमीन से सबंधित जानकारी समय पर नहीं नहीं मिल पाती थी और कई बार इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए रिश्वत भी देनी पड़ती थी लेकिन अब उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है जिसके द्वारा आप घर बैठे सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

किसानो से सबंधित किसी भी सरकारी योजनाओ का लाभ के लिए या जमीन खरीदने या बेचने के लिए जमाबंदी की जरूरत होती है वो जमाबंदी आप इस पोर्टल के माध्यम से निकलवा सकते है इसके अलावा किसानो को बैंक से लोन लेने के लिए खेत से सबंधित जमाबंदी लगानी होती है जिसमे आपके खेत की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी होती है। इस पोर्टल के माध्यम से उत्तरप्रदेश का कोई भी नागरिक जमीन से सबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है ।

UP Bhulekh 2022 ऑनलाइन फेरिफिकेशन के लिए डायरेक्ट लिंक:-

भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जानेंClick Here
खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखेंClick Here
भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड देखेंClick Here
राजस्व ग्राम खतौनी का कोड देखेंClick Here
खतौनी अंश-निर्धारण की नकल देखेंClick Here
यूपी भू नक्शा/भू-लेख ऑनलाइन देखेंClick Here

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल से आम नागरिकों और किसानों को क्या लाभ होगा?

  • Bhulekh UP पोर्टल के से आप जमीन के सही मालिक की पहचान कर सकते है क्योंकि हम बहुत बार देखते है की कोई व्यक्ति दूसरे की जमीन को अपनी बताकर बेच देते है ।
  • इस पोर्टल के माध्यम से उत्तरप्रदेश के नागरिक मिंटो में अपनी जमीन से सबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जिससे उनका काफी समय बचेगा इससे पहले आपको पटवारखाने से जानकारी प्राप्त करनी होती थी ।
  • इस पोर्टल का उपयोग कोई भी कर सकता है जो बिलकुल ही निशुल्क है ।

यूपी भूलेख जिलेवार:-

क्रमांकजिले का नाम
1Agra आगरा (146)
2Aligarh अलीगढ़ (143)
3Ambedkar Nagar अम्बेदकरनगर (178)
4Amethi अमेठी (203)
5Amroha अमरोहा (137)
6Auraiya औरैया (162)
7Ayodhya अयोध्या (177)
8Azamgarh आजमगढ (191)
9Budaun बदांयू (149)
10Baghpat बागपत (139)
11Ballia बलिया (193)
12Balrampur बलरामपुर (182)
13Banda बाँदा (170)
14Barabanki बाराबंकी (176)
15Bareilly बरेली (150)
16Basti बस्ती (185)
17Bahraich बहराइच (180)
18Bijnor बिजनौर (134)
19Bulandshahar बुलन्द शहर (142)
20Chandauli चन्दौली (196)
21Chitrakoot चित्रकूट (171)
22Deoria देवरिया (190)
23Etah एटा (201)
24Etawah इटावा (161)
25Farukkhabad फर्रूखाबाद (159)
26Fatehpur फतेहपुर (172)
27Firozabad फिरोजाबाद (147)
28Gautam Buddha Nagar गौतम बुद्ध नगर (141)
29Ghaziabad गाजियाबाद (140)
30Ghazipur गाजीपुर (195)
31Gonda गोंडा (183)
32Gorakhpur गोरखपुर (188)
33Hamirpur हमीरपुर (168)
34Hapur हापुड़ (204)
35Hardoi हरदोई (155)
36Hathras हाथरस (144)
37Jalaun जालौन (165)
38Jaunpur जौनपुर (194)
39Jhansi झांसी (166)
40Kannauj कन्नौज (160)
41Kanpur Dehat कानपुर देहात (163)
42Kanpur Nagar कानपुर नगर (164)
43Kasganj कासगंज (202)
44Kaushambi कौशाम्बी (174)
45Kheri खीरी (153)
46Khushi Nagar कुशीनगर (189)
47Lalitpur ललितपुर (167)
48Lucknow लखनऊ (157)
49Maharajganj महाराजगंज (187)
50Mahoba महोबा (169)
51Mainpuri मैनपुरी (148)
52Mathura मथुरा (145)
53Mau मऊ (192)
54Meerut मेरठ (138)
55Mirzapur मिर्जापुर (199)
56Moradabad मुरादाबाद (135)
57Muzaffar Nagar मुजफफर नगर (133)
58Pilibhit पीलीभीत (151)
59Pratapgarh प्रतापगढ (173)
60Prayagraj प्रयागराज (175)
61Raebareli रायबरेली (158)
62Rampur रामपुर (136)
63Saharanpur सहारनपुर (132)
64Sambhal सम्भल (205)
65Shahjahanpur शाहजहांपुर (152)
66Shamli शामली (206)
67Shravasti श्रावस्ती (181)
68Siddharth Nagar सिद्धार्थनगर (184)
69Sitapur सीतापुर (154)
70Sant Kabir Nagar सन्तकबीर नगर (186)
71Sonbhadra सोनभद्र (200)
72Bhadohi भदोही (198)
73Sultanpur सुल्तानपुर (179)
74Unnao उन्नाव (156)
75Varanasi वाराणसी (197)

यूपी भूलेख: खसरा खतौनी जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें? | UP Bhulekh Online 2022 @upbhulekh.gov.in

ऊपर आपको सम्बंधित जानकारी देने के बाद अब हम UP Bhulekh ऑनलाइन सुविधा कैसे लें, इसके बारें में डिटेल में जानकारी देंगे।

  • यहाँ पर आने के बाद आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे से आपको खतौनी(अधिकार अभिलेख) की नक़ल प्राप्त करने के लिए आपको “खतौनी अधिकार” पर क्लीक करना है
  • फिर आपके सामने एक अन्य पेज ओपन होगा उसमे आपको “कैप्चा कोड” दर्ज करने है फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे से आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है फिर आपको तहसीलगांव का सेलेक्ट करना होगा ।
  • फिर आपको खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें, खाता संख्या द्वारा खोजें, खातेदार के नाम द्वारा खोजें या नामांतरण द्वारा खोजें में से किसी एक पर क्लीक करना है ।
  • फिर आपको खाता संख्या या खसरा नंबर दर्ज करने होंगे फिर आपके सामने जमीन से सबंधित सभी जानकारी ओपन हो जाएगी ।

यूपी भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आने के बाद आपको अपना जिला, तहसील, गांव का नाम का सेलेक्ट करना है इसके अलावा किसी संबंधित खाताधारक की जानकारी देखने के लिए आपको फार्म नंबर दर्ज करने होंगे।
  • फिर आपके सामने खाताधारक का अकाउंट दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना है फिर आपके सामने भूमि के नक्शे का प्रिंट आउट ओपन हो जायेगा।
  • इसके अलावा अगर आप भूमि के प्रिंट आउट का प्रिंट निकलवाना चाहते है वो भी निकलवा सकते है ।

भू नक्शा मोबाइल पर डाउनलोड कैसे करें?

  • इच्छुक उत्तर प्रदेशवासी को UP भू-नक्शा ऑफिसियल पोर्टल ओपन करना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद क्रमशः आपको अपने जिले, तहसील और गांव का चयन करना है।
  • इसके बाद नक्शे में अपने खेत/प्लॉट के अनुसार दिए गए खसरा नंबर पर क्लिक करने के बाद आपकी जमीन का भू नक्शा आपकी कंप्यूटर अथवा मोबाइल स्क्रीन पर दिखा देगा।
  • इस भू-नक्शे को आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अथवा CTRL+P दबाकर बड़ी ही आसानी से प्रिंट भी कर सकते है।

उत्तर प्रदेश राजस्व ग्राम खतौनी का कोड कैसे खोजें?

  • उत्तर प्रदेश राजस्व ग्राम कोड जानने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी है।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको “यूपी राजस्व ग्राम खतौनी कोड जानें” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना जिला, तहसील और फिर गांव सेलेक्ट करना है और अगले पेज पर आपको राजस्व ग्राम खतौनी का कोड मिल जायेगा।

भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड कैसे देखें?

  • राजस्व खतौनी कोड कि तरह ही भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानने के लिए भी आपको उत्तर प्रदेश की राजस्व परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • मुख पेज पर ही आपको “भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जानें” का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको पहले की तरह ही अपने जिले, तहसील और गांव का चयन करना है और अगले पेज पर आपको भूखंड/गाटे का यूनिक कोड मिल जायेगा।

भूखण्ड/गाटे की वाद ग्रस्त स्थिति कैसे जानें?

  • पहले कि तरह ही आपको राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी है और होम पेज पर आपको “भूखण्ड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जानें” लिंक पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद सम्बंधित जिले, तहसील तथा गांव का चयन करके क्लिक करते ही आपको भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति का पता चल जायेगा।

भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जानने का तरीका:-

  • इसके लिए भी आपको सर्वप्रथम http://upbhulekh.gov.in/ पर जाकर “भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जानें” लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करके क्लिक करें और ऐसे आपको भूखण्ड/गाटे के विक्रिए की स्थिति का पता चल जायेगा।

UP Bhulekh Helpline Number:-

  • Helpline Number – 0522-2217145
  • ईमेल आईडी – bhulekh-up@gov.in
  • Address: कम्प्यूटर सेल राजस्व परिषद्, लखनऊ उत्तर प्रदेश
  • Official Contact Us Link – Click Here

FAQs ( UP Bhulekh सेसंभावित प्रश्न और उनके उत्तर)

प्रश्न: उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल क्या है?

उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजभर की जमीन का विवरण ऑनलाइन करने के लिए यूपी भूलेख पोर्टल शुरू किया गया है।

प्रश्न: उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल क्या है?

उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजभर की जमीन का विवरण ऑनलाइन करने के लिए यूपी भूलेख पोर्टल शुरू किया गया है।

हम आशा करते हैं आपको यूपी भूलेख से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल गयी होगी। इसके बाद भी अगर आपको UP Bhulekh 2022 Online Record से संबंधित कोई प्रश्न रह गया हो तो आप निचे कमेंट करके हमे पूछ सकते है और हम आपको जल्दी से जल्दी समाधान बताएँगे।

उत्तर प्रदेश में चल रही अन्य सरकारी योजनाओं के लिए यंहा क्लिक करेंClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *