Home » राजस्थान योजना » शिक्षा दर्शन प्रोग्राम 2022: राजस्थान में अब कक्षा 1 से 12 तक ऐसे दी जाएगी ऑनलाइन क्लासेज – जानें पूरी खबर

शिक्षा दर्शन प्रोग्राम 2022: राजस्थान में अब कक्षा 1 से 12 तक ऐसे दी जाएगी ऑनलाइन क्लासेज – जानें पूरी खबर

राजस्थान सरकार ने शुरू किया शिक्षा दर्शन प्रोग्राम बच्चो की लगेगी ऑनलाइन क्लासेस, Rajasthan Shiksha Darshan Online Classes Channel Number, शिक्षा दर्शन कार्यक्रम – कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन पर होगा इस‍का प्रसारण ( राजस्‍थान ), Shiksha Darshan Programm, Shiksha Durdashan Programm 2021

Rajasthan Shiksha Darshan
राजस्थान में अब ऐसे दी जाएगी शिक्षा – शिक्षा दर्शन प्रोग्राम 2021 Online Classes

राजस्थान शिक्षा दर्शन प्रोग्राम 2021

कोरोना वायरस के कारण सभी स्कूल व कॉलेज दो महीने से बंद है जिसके कारण बच्चो की पढाई भी प्रभावित हुई है। इसलिए देश की राज्य सरकार व केंद्र सरकार बच्चो को ऑनलाइन पढाई करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बहुत से राज्य सरकारों ने बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए क्लासेज (राजस्थान शिक्षा दर्शन प्रोग्राम 2021) भी शुरू कर दी है। इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए 1 जून 2020 से ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने जा रही है। जिसे आप अपने घर पर DD नेशनल राजस्थान पर देख सकते है जिसका नाम  शिक्षा दर्शन दिया गया है। जिसकी जानकारी राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके दी है।

दिन में कितनी बार चलेगी ऑनलाइन क्लासेज?

ये क्लासेस दिन में तीन बार लगाई जाएगी जो अलग अलग कक्षा के हिसाब से लगाई जाएगी।

  • कक्षा 9 व 10 के लिए क्लासेस दोफ्हर 12:30 बजे लेकर 1:30 बजे तक चलेगी।
  •  कक्षा 11 व 12 की क्लासेस दोफ्हर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक चलेगी।
  •  कक्षा 1 से 8 तक की क्लासेस दोफ्हर 3:00 बजे से 4:15 बजे तक चलेगी।
Official Website:-http://egyan.rajasthan.gov.in/goresa/

कौनसे DTH चैनल नंबर पर चलेगी क्लासेज? Shiksha Darshan Online Classes Channel List

DTH का नामचैनल नंबर
DTH                           20
होम टीवी660
डिश टीवी245
एयरटेल404
सिटी केबल667
विडियोकोंन868
रिलायंस डिश टीवी389
सन टीवी339
टाटा स्काई1198
आई.पी.टीवी195
डेन केबल198
डीजी केबल127

राजस्थान सरकार पहले ही पास कर चुकी 5वीं तक के बच्चों को

कोरोना महामारी की वजह से चल रहे लॉकडाउन में सरकार 5वीं कक्षा तक के बच्चों को बिना परीक्षा ही अगली क्लास में पास करके पहुंचा देने की घोषणा कर चुकी है। इसके आलावा आने वाले सितम्बर महीने तक 5वीं तक के छात्रों को स्कूल नहीं बुलाने का आदेश भी दिया जा चूका है।

18 जून से 2020 से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम

लॉकडाउन होने के कारण जो एग्जाम छात्रों के चल रहे थे चाहे वो बोर्ड हो या नॉन बोर्ड सभी राज्य सरकार ने उसको बीच में रोक दिया था। जिसमे जो बच्चे नॉन बोर्ड से थे उन बच्चो को डायरेक्ट अगली कक्षा प्रमोट कर दिया गया है। अब सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा करवाने का निर्णय लिया है। 1 जून 2020 से लॉकडाउन 5.0 शुरू होने वाला है जिसमे जनता को राहत मिलने वाली है जिसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने कक्षा 10वीं व 12वीं के बोर्ड एग्जाम करवाने की घोषणा की है क्योकि लॉकडाउन होने के कारण कुछ सब्जेक्ट के एग्जाम बीच में रह गये थे।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan जन सुचना पोर्टल राजस्थान लिस्ट 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *