Home » राजस्थान योजना » Latest Sarkari Yojana 2022 Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लांच की पार्क और कोचिंग हब सहित 25 नई योजना – जानिए कैसे मिलेगा लाभ?

Latest Sarkari Yojana 2022 Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लांच की पार्क और कोचिंग हब सहित 25 नई योजना – जानिए कैसे मिलेगा लाभ?

Rajasthan latest Govt. Schemes 2022 | Mukhyamantri Sarkari Yojana 2022 | Ashok Gehlot Started 25 New Schemes For Rajasthan State |

देश में कोरोना वायरस के कारण किये गए लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी थी जिसके कारण विकास से सबंधित जो परियोजना चल रही थी वो सभी परियोजना प्रभावित हुई थी जिनके कारण कई परियोजनाओं को काम बीच में रोकना पड़ा था अब देश की अर्थव्यस्था धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है वैसे वैसे परियोजनाओं का काम फिर से शुरू किया जा रहा है इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश की जनता को सौगात देते हुए 25 नई परियोजनाओं को लांच किया है तो इसके साथ ही पार्क और कोचिंग हब से सबंधित कई नयी योजनाओ को भी लांच किया गया है।

Rajasthan Latest Govt Schemes 2022
Rajasthan Latest Govt Schemes 2022

Rajasthan Sarkari Yojana 2022

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कई कई परियोजना व योजना को शुरू किया गया है जिसमे राजस्थान आवासन मंडल दस महीने से मुनाफा में चलते हुए उन्होंने 1400 करोड़ रूपये कमाए है जिसको देखते हुए जयपुर के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के 52 एकड़ जमीन पर सिटी पार्क और कोचिंग हब समेत कई परियोजना को शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड से सबंधित 14 आवासीय योजनाओं 4 मुख्यमंत्री जन आवास परियोजनाओं से सबंधित इसके साथ ही साथ 7 परियोजनाओं  का शुभारभ किया गया है।

{न्यू} राजस्थान आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2022 |Income Certificate Rajasthan फॉर्म डाउनलोड

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना व परियोजना का शिलान्यास करते हुए भाजपा पर लगाया आरोप:-

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये योजनाओ व कई परियोजना का लांच करते हुए पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जिस राजस्थान आवासन मंडल को बीजेपी सरकार “व्हाइट एलिफेंट” मानकर बंद करना चाहती है आज उसी के बदौलत राजस्थान आवासन मंडल ने पिछले दस महीने में 1400 करोड़ रूपये का प्रॉफिट कमाया है जो पिछले कई सालो से घाटे में चल रहा था जिसके कारण बीजेपी सरकार इसको बंद करना चाहती थी।

इसके साथ ही गहलोत ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा की ये अधिकारियो की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है जिसके कारण हॉउसिंग बोर्ड को एक नया जीवन मिला है जिसके अंतर्गत जिन लोगो के अपना खुद का घर नहीं है उनको घर उपलब्ध करवाया जायेगे इसके लिए राजस्थान सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

राजस्थान सरकार ने 25 परियोजाएं व कई योजनाओ को लांच करते हुए कल्पवृक्ष और रुद्राक्ष का पौधरोपण करते हुए शुभारभ किया गया है।

राजस्थान स्वास्थ्य मित्र जॉब भर्ती 2022: सरकार के द्वारा 40 हजार स्वास्थ्य मित्रो की भर्ती की जाएगी – ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान आवासन मंडल से सबंधित 14 आवासीय योजनाओं का किया शुभारभ:-

  • वाटिका आवासीय योजना-सांगानेर
  • महला आवासीय योजना-अजमेर रोड़
  • महात्मा ज्योतिराव फुले आवासीय योजना, नसीराबाद,अजमेर
  • निवाई आवासीय योजना, निवाई,टोंक
  • मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना-प्रताप नगर, जयपुर,
  • वीकएण्ड होम पंजीकरण योजना-2020, नायला, जयपुर
  • पटेल नगर विस्तार-भाग 2 आवासीय योजना, भीलवाड़ा
  • शाहपुरा आवासीय योजना, भीलवाड़ा
  • शास्त्री नगर आवासीय योजना, भीलवाड़ा
  • अटल नगर आवासीय योजना, भीण्डर, उदयपुर
  • द्वारकापुरी योजना, सविना द्वितीय और दक्षिण विस्तार आवासीय योजना-उदयपुर
  • महात्मा गांधी संबल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर
  • मानपुर आवासीय योजना, आबूरोड़ शहर, जिला सिरोही
  • खोड़ा गणेश फेज चतुर्थ आवासीय योजना किशनगढ़ अजमेर भी शामिल

4 मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2022

  • मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 जी.एच.3, इंदिरा गांधी नगर, जयपुर
  • मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-7 जी.एच.4, इंदिरा गांधी नगर, जयपुर
  • इनमें मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-3, प्रताप नगर
  • मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-28, प्रताप नगर

मंडल की 7 परियोजनाओं का भी शिलान्यास:-

  • सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-26 प्रताप नगर, जयपुर का शिलान्यास
  • सिटी पार्क, मानसरोवर, जयपुर का शिलान्यास
  • कोचिंग हब, प्रताप नगर, जयपुर का शिलान्यास
  • महात्मा गांधी संबल आवासीय योजना, बड़ली, जोधपुर
  • सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-3 प्रताप नगर, जयपुर
  • कोटा चौपाटी का शिलान्यास
  • जोधपुर चौपाटी का शिलान्यास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *