Home » राजस्थान योजना » अब तक 7 करोड़ राजस्थान जन आधार कार्ड बनाये जा चुके – आपको मिला या नहीं? ऐसे चेक करें

अब तक 7 करोड़ राजस्थान जन आधार कार्ड बनाये जा चुके – आपको मिला या नहीं? ऐसे चेक करें

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना, Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana 2023 Apply Online, Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration 2023, Citizen Enrolment in Jan Aadhaar Card Yojana, राजस्थान जनाधार कार्ड योजना ऑनलाइन पंजीकरण 2023, Rajasthan Jan Aadhaar Card Portal, janaadhaar.rajasthan.gov.in

जयपुर 26 फरवरी 2023: राजस्थान जन आधार कार्ड योजना 2023 एक नयी योजना है जिसके अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह कार्ड के स्थान पर जन आधार कार्ड प्रदान किया जाएगा। इससे पहले भामाशाह कार्ड भारत सरकार द्वारा लागू किया गया था। भामाशाह कार्ड से अलग यह नया जन आधार कार्ड दिखने में काफी अलग होगा तथा कार्ड के अधिकारों में नये बदलाव भी मौजूद होंगे। इस कार्ड योजना का वितरण 1 अप्रैल 2020 से शुरू हो गया है। एक बार जन आधार कार्ड वितरण के उपरांत भामाशाह कार्ड काम करना बंद हो जाएगा,  अर्थात 31 मार्च, 2020 से भामाशाह कार्ड काम नहीं करेगा।

जन आधार कार्ड राजस्थान 2020
जन आधार कार्ड राजस्थान 2023

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना 2023

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना 2023 तथा भामाशाह कार्ड में अंतर इस प्रकार से है की भामाशाह कार्ड योजना के अनुसार परिवार के मुखिया घर की महिला को  मानकर उनके नाम से भामाशाह कार्ड बनवाया गया तथा उनके बैंक खाते में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाने लगी। यह महिला सशक्तिकरण काएक अनूठा उदाहरण है जबकि राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के अंतर्गत परिवार का मुखिया महिला या पुरुष कोई भी हो सकता है।

इसी प्रकार Rajasthan Jan Aadhaar Card तथा जन आधार कार्ड योजना में भी काफी अंतर है। जन आधार कार्ड योजना संपूर्ण भारत राज्य पर लागू किया गया है जबकि राजस्थान जन आधार कार्ड योजना राजस्थान राज्य विशेष के लिए किया गया हैं। जन आधार कार्ड योजना एक भारतीय की पहचान है जबकि राजस्थान द्वारा लागू यह योजना एक बहुउद्देशीय तथा निःशुल्क योजना है।

योजना का नामराजस्थान जन आधार कार्ड
इनके द्वारा शुरू की गयीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://janaadhaar.rajasthan.gov.in/content/raj/janaadhaar/en/home.html

राजस्थान जन आधार कार्ड का उदेश्य क्या है?

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई इस योजना से अन्य सभी जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा तथा इस कार्य में पारदर्शिता रखी जाएगी,

1. प्रस्तुत योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार को “ एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” प्रदान किया जाए।

2. हर व्यक्ति को अपने घर के पास में ही लोककल्याण कारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

3. ग्रामीण क्षेत्रों में व दूर जगहों पर ई कामर्स तथा बीमा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

4. लोगों तक नकद तथा गैर नकद लाभ और अन्य सेवाओं को पहुंचाने में पारदर्शिता बनाई रखी जाए।

5. यह एक तरह की निःशुल्क बहूउद्देशीय योजना है तथा भविष्य में इससे मिलने वाले सेवाओं लाभ का धारक को पूर्णतः प्राप्त होगा। अन्य सभी कार्ड जैसे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि को हटाकर सिर्फ एक जन आधार कार्ड की पहचान रखी जाएगी जो कि भविष्य में अधिक लाभकारी सिद्ध होगा।

यही भी पढ़ें:- RTE एडमिशन 2022 आवेदन शुरू हो गए हैं – जानिए आवेदन करने की प्रक्रिया

राजस्थान जन आधार पंजीयन एवं जन आधार कार्ड:-

1. राज्य के सभी नागरिकों को पंजीयन कराना अति आवश्यक है।

2. प्रत्येक व्यक्ति को 10 अंक की पहचान केक् साथ जन आधार कार्ड प्रदान किया जाएगा।

3. परिवार के सदस्यों में सबसे बड़े सदस्य को घर का मुखिया नियुक्त किया जाएगा तथा अन्य परिस्थितियों में घर का मुखिया आयु अनूसार महिला (18) या पुरुष (21) होगा।

4. नकद लाभ पात्रता अनुसार डे सरकार द्वारा सभी लाभ मुखिया के बैंक खाते में दिए जाएंगे।

5. ढउसी प्रकार, गैर नकद पात्रता अनुसार डे के सभी लाभ किसी बह वयस्क व्यक्ति को दिया जा सकता है अन्यथा वह लाभ भी अवयस्क व्यक्ति के स्थान पर परिवार के मुखिया को प्राप्त होता है।

राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

  • जो इस कार्ड के लिए आवेदन कर रहा है उसके पास वहा का स्थाई पता होना चाहिए
  • आधार कार्ड वो भी परिवार में जितने सदस्य है उन सबके
  • परिवार में जितने सदस्य है उनकी एकएक पास पोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • परिवार कि महिला मुखिया का Bank Account
  • वो बैंक खाता उसके Aadhaar Card से Link होना जरूरी है

जन आधार कार्ड एप से कैसे डाउनलोड करें

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर play store /app store app पर जाएं।

2. वहां से Jan aadhar app एप्लिकेशन को download और install  करें।

3. जन आधार एप को खोलें तथा ‘SSO login’ option पर क्लिक करें।

4. अपना ई-मेल पता और पासवर्ड डालें।

5. अपने जन आधार ID और Status देखें व नोट कर लें।

6. अंततः अगर आपका स्टेटस में कार्ड प्रिंट हो चुका है, बता दें, तो इसे डाउनलोड कर लें।

7. डाउनलोड किए गए फाइल का PDF अपने मोबाइल फोन में रख सकते हैं तथा प्रिंट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

अन्य तरीका यह भी है कि आप अपने आसपास किसी ई मित्र के पास जाएं या राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित जन आधार कार्ड की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *