Check Rajasthan Apna Khata Bhulekh Khasra Khatauni Jamabandi Nakal in Hindi | Online e Dharti Land Records at apnakhata.raj.nic.in |अपना खाता नकल जमाबंदी राजस्थान सेवा पोर्टल 2020 @apnakhata.raj.nic.in
About Rajasthan Apna Khata Portal– दोस्तो, जैसा कि आप सब लोग जानते हैं, कि जमीन से जुड़े दस्तावेजों को प्राप्त करना अक्सर आम लोगों के लिए काफी मुसीबत भरा साबित होता है। इसके लिए लोगों को दफ्तर दर दफ्तर चक्कर काटने के साथ घूसखोरी का भी सहारा लेना पड़ता है, जब उन्हें अपनी जमीन से जुड़े कागजात मिलते हैं।
आम लोगों की यही समस्या समझते हुए, एवं उसके समाधान के उद्देश्य से राजस्थान की प्रदेश सरकार ने एक खास पहल की है। सरकार की इस पहल या यूं कहें कि सेवा के तहत प्रदेश के लोगों को जमीन संबंधी अपने कागजात के लिए दर दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और वह घर बैठे आसानी से (खसरा नक्शा, खतौनी, जमाबंदी नक़ल और गिरधावरी रिपोर्ट) यह दस्तावेज हासिल कर सकेंगे, वह भी पूरी पारदर्शी प्रक्रिया और सुलभता के साथ राजस्थान अपना खाता वेबसाइट के माध्यम से @apnakhata.raj.nic.in।
राजस्थान में अब ऐसे दी जाएगी शिक्षा – शिक्षा दर्शन प्रोग्राम Online Classes
राजस्थान अपना खाता सेवा पोर्टल (Rajasthan Apna Khata Sewa Portal)
दरअसल इसके लिए राजस्थान सरकार ने एक खास Rajasthan Bhulkeh e Dharti पोर्टल की शुरुआत की है, जिसका नाम है अपना खाता Map। दोस्तो आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए आपको अपना खाता सेवा के फायदे, इसका उद्देश्य और इसके उपयोग की विधि के बारे में बताएंगे। जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। जमीनी दस्तावेज और भूमि रिकॉर्ड से जुड़ी आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने अपना खाता योजना नाम से एक पोर्टल (apnakhata.raj.nic.in) तैयार किया है, जिसमें प्रदेश का पूरा भू रिकॉर्ड मैंटेन करके रखा गया है।
सरकार की यह पहल जमीनी स्तर पर काफी फायदेमंद साबित हो रही है। जिसमें आम लोगों को किसी जमीन के नक्शे और रिकॉर्ड की जानकारी के साथ उसके मालिकाना हक की जानकारी भी मिल जाती है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020: दस्तावेज, उद्देश्य, लाभ, योग्यता, आवेदन फॉर्म, स्टेटस, लिस्ट
अपना खाता नकल जमाबंदी राजस्थान सेवा पोर्टल 2020 पर जमीन से जुड़े दस्तावेजों के डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे लोग संबंधित रिकॉर्ड को अपने पास संभालकर भी रख सकते हैं।
राजस्थान अपना खाता सेवा का उद्देश्य एवं लाभ
राजस्थान खता अपना खता योजना का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सुलभ एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत उनकी जमीन से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराना है। इसकी मदद से प्रदेश की जनता के दर दर भटकने की परेशानी और निचले स्तर पर घूसखोरी पर काफी लगाम लगी है, और वह बहुत ही आसान तरीके से अपनी भूमि रिकॉर्ड के बारे में पता कर पा रहे हैं। राजस्थान अपना खाता पोर्टल पर दस्तावेजों के डाउनलोड करने की भी व्यवस्था है। आइए आपको इस योजना के प्रमुख लाभ के बारे में बताते हैं।
राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020 – ऐसे करें आवेदन
- आम लोग एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत अपने दस्तावेज हासिल कर सकते हैं।
- निचले स्तर पर घूसखोरी से मुक्ति मिली, दफ्तरों के चक्कर लगाना भी कम हुआ।
- घर बैठे अपना भूमि रिकॉर्ड देखा जा सकता है, जमीन से जुड़े विवाद कम हुए।
- जमीन के फर्जी खरीद फरोख्त से जुड़े मामलों पर पूरी तरह लगाम लगी।
- पोर्टल पर मौजूद दस्तावेजों को डाउनलोड करने की भी सुविधा।
राजस्थान अपना खाता भूलेख खसरा-खतौनी और जमाबंदी नकल
राजस्थान अपना खाता पोर्टल का उपयोग करके अपने जमीन (e Dharti Rajasthan ऑनलाइन जमाबंदी नकल) से जुड़े दस्तावेज हासिल करना काफी आसान और सुलभ है, उसके लिए आपको सिर्फ संबंधित स्टेप को फोलो करना होगा।
Rajasthan Jan Soochna Portal @jansoochna.rajasthan.gov.in
राजस्थान अपना खाता नकल जमाबंदी खसरा ऑनलाइन यहाँ देखें –
- राजस्थान अपना खाता सेवा के उपयोग के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- यह वेबसाइट है- http://apnakhata.raj.nic.in
- इस वेबसाइट के होम पेज पर ही आपके सामने जिला चुनने का विकल्प आएगा।
- संबंधित वार में जाकर आपको अपना जिला चुनना होगा।
- इसके बाद उस जिले की तहसील आपके सामने खुल जाएंगी
- इन तहसीलों में अपनी तहसील के चयन के साथ आपने सामने वहां के गांव खुल जाएंगे।
- किसी एक गांव के चयन के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।
- इस विडों में संबंधित जानकारी भरकर आप जमीन से जुड़े दस्तावेज देख सकते हैं।
- यह जानकारी आप खसरा नंबर, खाता नंबर या फिर अपने नाम के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
- संबंधित रिकॉर्ड को आप डाउनलोड भी करके अपने पास रख सकते हैं।
Rajasthan Jan Aadhaar Card Yojana 2020 | Online Apply | Download | Status
Apna Khata Rajasthan हेल्प लाइन नंबर- 0141-5102578
प्रधान मंत्री किसान ट्रेक्टर योजना: किसानो को आधी कीमत पर मिलेगे ट्रेक्टर ऐसे करें आवेदन
बिजली बिल जमा कराओ, 5% की छूट पाओ
राजस्थान में अब ऐसे दी जाएगी शिक्षा Onlne Classes