Home » राजस्थान योजना » राजस्थान सरकार का प्रवासी श्रमिकों के लिए बड़ा तोहफा – मिलेगा रोजगार – जानिए क्या है पूरी योजना

राजस्थान सरकार का प्रवासी श्रमिकों के लिए बड़ा तोहफा – मिलेगा रोजगार – जानिए क्या है पूरी योजना

राज कौशल योजना 2020, राज कौशल योजना ऑनलाइन पंजीकरण, Raj Kaushal Yojana Registration, Raj Kaushal Yojana Apply Online, Raj Kaushal Portal

राज कौशल योजना 2020: नमस्कार भाइयों, जैसा की आप सभी जानते हैं की कोरोना वैश्विक महामारी ने प्रत्येक व्यक्ति की ज़िंदगी में काफी परिवर्तन ला दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए, लॉकडाउन के चलते काफी व्यक्तियों का रोजगार छिन गया है. लॉकडाउन का यदि सबसे ज्यादा असर पड़ा है तो वो दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है. लॉकडाउन ने उनका रोजगार छीन लिया है.

इस संकट की स्थिति में राजस्थान राज्य सरकार ने राज कौशल पोर्टल लांच है. इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना है. श्रमिक लोग इस पोर्टल पर जाकर रोजगार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान राज कौशल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, आवेदन करने की क्या-क्या पात्रता है, आदि के बारे में सम्पूर्ण विवरण साझा करने जा रहें है.

राज कौशल योजना 2020: Raj Kaushal Portal

राजस्थान राज कौशल पोर्टल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित किया गया है. इस पोर्टल को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा लॉच किया गया है. इस पोर्टल पर वह श्रमिक, रोजगार के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है जिनका लॉकडाउन के कारण रोजगार छीन गया है, वह नियोक्ता भी ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है, जिनको श्रमिकों की आवश्यकता है. इस प्रकार इस राज कौशल योजना 2020 के अंतर्गत मजदूरों को रोजगार मुहैया कराना है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना ऑनलाइन आवेदन: CG Nyay Yojana News

Raj Kaushal Yojana Overview

आर्टिकल किसके बारे में हैराज कौशल योजना
किस ने लांच की स्कीमराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के श्रमिक और नियोक्ता
उद्देश्यसभी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करना तथा नियोक्ताओं को मजदूर प्रदान करना
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2020
स्कीम उपलब्ध है या नहींउपलब्ध

राज कौशल योजना के उद्देश्य एवं लाभ

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य मजदूरों/श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना है.
  • व्यावसायिक उपक्रम जिनको मजदूरों की आवश्यकता है, उन्हें श्रमिक उपलब्ध हो सकेंगे.
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाएगा।
  • श्रमिकों के आर्थिक व्यवस्था सुद्रण करना है.

राज कौशल योजना की पात्रता

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक दूसरे राज्य से पलायन किया हुआ श्रमिक होना चाहिए।
  • ऐसा नियोक्ता जिन्हे श्रमिकों की आवश्यकता है, वह भी राज कौशल पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
  • पलायन किये हुए श्रमिक के पास रोजगार नहीं होना चाहिए.

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020 – ऐसे करें आवेदन

Raj Kaushal Portal पर आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप राज कौशल पोर्टल पर आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें. श्रमिक (जन-शक्ति) व नियोक्ता (EMPLOYER) दोनों ही इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

  • सर्वप्रथम आवेदक राज कौशल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट : https://rajkaushal.rajasthan.gov.in/
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे.
  • पहला विकल्प “श्रमिक/जनशक्ति” (पंजीयन व नौकरी तलाशने हेतु), दूसरा विकल्प नियोक्ता (श्रमिक या जनशक्ति तलाशने हेतु) दिखाई देंगे.
  • यदि आप अन्य राज्यों से पलायन किये हुए श्रमिक हैं तो और आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपको पहले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आप नियोक्ता है, और श्रमिकों की तलाश कर रहें हैं तो आपको दूसरे विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • किसी एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर चले जाएंगे.
  • अब आपको अपने SSO ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है.
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचनाएं भरकर सबमिट कर दें.
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *