पीएम गर्भावस्था सहायता योजना आवेदन | Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana | प्रधानमंत्री मातृ वंदना आवेदन फॉर्म | Mantri Matritva Vandana Yojana in Hindi
मोदी सरकार ने शुरू की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2020, गर्भवती महिलााओं को मिलेंगे 6 हजार रूपये
गर्भवती महिलााओं को 6000 रूपये
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2020 को आप प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना भी बोल सकते हैं।इस योजना को केंद्र सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2017 को शुरू किया गया था जिसके अंतर्गत गर्भधारण करने वाली महिला व स्तनपान करवाने महिलााओं को आर्थिक मदद के रूप में केंद्र सरकार की तरफ से 6000 रूपये दिए जाते हैं। यह सहयता राशि तीन किस्तों के रूप में दिए जाते है जिससे गर्भवती महिलाएँ अपनी स्वास्थ्य सबंधित जाँच व दवाई खरीद सकें। इस योजना का एक उद्देश्य यह भी है कि नवजात बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और देश में शिशु मृत्यु दर में कमी में कमी लायी जा सके।
नाम | Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana / PMMVY |
किसके द्वारा संचालित है | केंद्र सरकार की योजना |
योजना का ऐलान | 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
योजना की शुरुवात | 2017 |
विभाग | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय |
पोर्टल | pmmvy-cas.nic.in |
लाभार्थी | गर्भवती महिला |
लाभ क्या हैं | नगद राशि गर्भवती महिलाओं को |
राशि | 6 हजार रुपये |
आवेदन कैसे करें? | https://wcd.nic.in/ |
आवेदन की तिथि | अघोषित |
पूर्व संचालित योजना | इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग |
हेल्पलाइन नंबर | 011-23386423 |
प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2020 का उद्देश्य
गर्भावस्था सहायता योजना 2020 के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को 6000 रूपये दिए जायेंगे। क्योंकि भारत में बहुत से परिवार आर्थिक गरीबी के कारण महिलाएँ गर्भधारण के करने के बाद स्वास्थ्य सबंधित व उचित खान पान, बच्चे का सही तरिके से ध्यान नहीं रख पाती है। जिससे बच्चा अस्वस्थ पैदा होता है इसलिए महिलाओ को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए ये पैसे दिए जाते है।
- देश में गर्भपात का अनुपात कम करना।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की गर्भवती स्त्रियों को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना।
- PM Matritva Vandana Yojana से शिशु और माँ की मृत्यु दर में कमी लाना।
- नवजात शिशुओं का सम्पूर्ण टिकाकरण करना।
- गर्भस्थ महिलाओं को स्वास्थ्य एवं खान-पान सम्बन्धी उचित सुविधाएं प्रदान करना।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2020 के लाभ एवं नियम
- पीएम मातृत्व वंदना योजना 2020 का लाभ गरीब परिवार व मजदुर वर्ग की महिलााओं को दिया जायेगा जिससे महिलाये अपना और अपने बच्चे का ध्यान अच्छी तरह से रख पायेगी।
- इस योजना के द्वारा लाभ के 6 हजार रूपये सीधे महिला के बैंक अकाउंट में भेजे जायेंगे।
- 6000 रूपये गर्भवती महिला को गर्भधारण के समय से प्रसव कुल तीन चरणों में दिए जायेंगे।
- इस योजना का लाभ जिन महिलााओं की सरकारी नौकरी है उन्हें नहीं दिया जायेगा।
- योजना के अंतर्गत 3 चरण हैं।
- पहले चरण में 1000 रुपये।
- दूसरे में 2000 रुपये।
- एवं तीसरे में 2000 रुपये मिलेंगे।
- इसके आलावा बचे हुये 1000 रुपये उन लाभार्थी महिलाओं को दिए जायेंगे जिन्होंने अपने बच्चे को किसी सरकारी अस्पताल में जन्म दिया है और जो जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थी हैं।
किश्तों के प्रकार | शर्ते | दस्तावेज़ | राशि |
पहली किश्त | पहली किश्त के लिए आखरी महावारी के 150 दिनों के भीतर गर्भवती महिला को आवेदन भरना होता हैं | 1. फॉर्म 1A भरे2. एमसीपी [MCP] कार्ड की कॉपी3. पहचान पत्र की फोटोकॉपी4. बैंक पासबूक की फोटोकॉपी | 1000 रुपये |
दूसरी किश्त | कम से कम एक प्रेगनेन्सी चेक अप होना जरूरी हैं । प्रेगनेन्सी के कम से कम 180 दिनों के भीतर फॉर्म भर सकते हैं । | 1. फॉर्म 1B भरे।2. एमसीपी कार्ड की कॉपी | 2000 रुपये |
तीसरी किश्त | इस किश्त के लिए बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।बच्चे को कुछ महत्वपूर्ण टीके लग जाना चाहिये जिसमें ओपीवी, हेपेटाइटीस B आते हैं । | 1. फॉर्म 1C भरे ।2. एमसीपी कार्ड की कॉपी3. आधार कार्ड सभी राज्यों के लिए अनिवार्य कागज हैं जिसमें जम्मू, असम और मेघालय नहीं आते ।4. चाइल्ड बर्थ रजिस्ट्रेशन की कॉपी | 2000 रुपये |
प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज (पात्रता)
- गर्भावस्था सहायता योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाइये।
- इस योजना का लाभ उन्ही महिलाओ को दिया जायेगा जो 1 जनवरी 2017 के बाद गर्भवती हुई महिलाओ को दिया जायेगा।
- माता पिता दोनों के आधार कार्ड।
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
- राशन कार्ड।
- बैंक पासबुक।
- महिला की पासपोर्ट साइज फोटो।
PM Matritva Vandana Yojana के अंतर्गत पैसे कैसे मिलेंगे
पहली किस्त – 2000 रूपये:- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत 6000 रूपये दिए जायेंगे जो तीन किस्तों के रूप में दिए जायेंगे जिसमे पहली किस्त 2000 रूपये की गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य केंद्र या आंगनवाड़ी में अपनी पंजीकरण कराने के बाद मिलेगा।
दूसरी किस्त – 2000 रूपये:- दूसरी किस्त के 2000 रूपये महिला के गर्भधारण करने के 6 महीने बाद दी जाएगी।
तीसरी किस्त – 2000 रूपये बच्चे के जन्म के बाद DPT, BCG, OPV का टीकाकरण करने के बाद दी जाएगी।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2020 में आवेदन कैसे करें?
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आप केवल ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं क्योंकि सरकार ने अभी तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू नहीं किया है।
- गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए कुल तीन फॉर्म (पहला फॉर्म, दूसरा फॉर्म, तीसरा फॉर्म) भरने होंगे।
- इस योजना में पंजीकरण के लिए आपको आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पहला आवेदन फॉर्म लेकर उसमें पूछी गयी जानकारी सही-सही भरकर आंगनवाड़ी अधिकारी को जमा करना होगा।
- इसके बाद आपकी निकटम आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र की महिला अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए नियमित रूप से दूसरा फॉर्म और तीसरा फॉर्म भी जमा करवाना होगा।
- सभी तीनो फॉर्म भरने के बाद आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र की महिला अधिकारी आपको एक स्लिप देंगी जिससे आपको आने वाले समय में ६ हजार रूपये मिलेंगे।
- गर्भवती सहायता योजना 2020 का आवेदन फॉर्म आप महिला तथा बाल विकास मंत्रालय की ओफिसिअल वेबसाइट http://wcd.nic.in/से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन के लिए काम में ले सकते हैं।
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का आवेदन फॉर्म निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- पीएम वय वंदना योजना 2020 से हर महिने मिलेगें 5000 रूपये
- मधुमक्खी पालन योजना से ग्रामीणों और महिलाओं को मिलेगा रोजगार – आत्मनिर्भर भारत
लेटेस्ट सरकारी योजना न्यूज हिंदी में | क्लिक करें |
सभी सरकारी योजना | क्लिक करें |
Pingback: Rajasthan Jan Soochna Portal 2020 jansoochna.rajasthan.gov.in - जन सुचना पोर्टल राजस्थान - Sarkari Yojana Hindi News & Update - सभी सरकारी योजना Jan Soochna Portal 2020 jansoochna.r