PM Fasal Bima Yojana: यदि आप एक किसान हैं, तो आपने फसल बीमा योजना के बारे में जरूर सुना होगा, और इस योजना का लाभ भी लिया होगा. लेकिन कई किसानों को उचित जानकारी न होने के कारण वह इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। इस आर्टिकल के माध्यम से हम Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है, कौन-कौन किसान इस योजना का लाभ ले सकता है, और स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान भाई को क्या करना होगा. उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana क्या है ?
इस योजना के अंतर्गत किसान अपनी फसलों का बीमा करा सकते है, जिससे उन्हें फसल ख़राब होने पर, चिंता या परेशानी का सामना न करना पड़े. यदि किसी किसान की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाती है, तो उस प्राकृतिक आपदा से होने वाली नुकसान की भरपाई इस योजना के अंतर्गत की जाती है. यह योजना किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है.
PM Fasal Bima Scheme में किन जोखिम पर मिलता है, लाभ
इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित जोखिमों पर लाभ मिलता है :-
1. इस योजना के अंतर्गत स्थानीय आपदा जैसे: ओले पड़ना, जमीन धंसना, जल भराव, बादल फटना, और प्राकृतिक आग से नुकसान होने पर खेतवार नुक्सान का आंकलन कर भुगतान किया जाता है.
2. निष्फल बुवाई, खड़ी फसल नुकसान, तथा फसल कटाई के बाद 14 दिन तक चक्रवात, बेमौसम, बारिशों से नुकसान होने पर खेतवार नुकसान का आंकलन कर भुगतान करने का प्रावधान किया गया है.
3. बीमित फसल की ख़राब मौसम में बुवाई/रोपाई न कर पाने पर भी बीमा मूल्य राशि का 25 प्रतिशत अतिशीघ्र बीमा दावा भुगतान करने का प्रावधान किया गया है.
4. किसानों को अंतिम दांवो का भुगतान, राज्य सरकार द्वारा फसल कटाई प्रयोगों के आधार पर निर्धारित उपज आंकड़ों पर की जाती है.
PM Fasal Bima Yojana का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. व्यक्तिगत पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
3. निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
4. खेत का खसरा नंबर
5. जमीन सम्बंधित कागज़
6. खेत में फसल बोयी है, इस का प्रूफ।
7. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
8. किसान का हाल ही में खिंचा हुआ पासपोर्ट साइज फोटो
9. मोबाइल नंबर
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana का लाभ कैसे लें
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इस योजना में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं :-
ऑफलाइन माध्यम
आप अपने नज़दीकी बैंक जाकर, वहां से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) का फॉर्म लें. इस फॉर्म को भरकर, इसके साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अटैच कर, आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करा दें या किसी भी “सामान्य सेवा केंद्र” (CSC) में जाकर नामांकन करा सकते है.
ऑनलाइन तरीका
1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम किसान भाई को इस योजना की “आधिकारिक वेबसाइट” पर जाना होगा.
2. आधिकारिक वेबसाइट: https://pmfby.gov.in/
3. वेबसाइट खुलने के बाद आपको “फार्मर कॉर्नर – स्वयं द्वारा फसल बीमा के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें.
4. अगले पेज पर आपको अकाउंट बनाने को कहा जाएगा. जिसके लिए आपको “गेस्ट फार्मर” पर क्लिक करना होगा.
5. अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में आपसे पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरनी होगी. ये सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद Create user पर क्लिक करें.
6. इसके बाद आपकी आईडी, और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आ जायेगा.
उसके बाद आप आईडी, और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो सकोगे.
फसल बीमा योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिये क्लिक करे – Click Here