PM किसान सम्मान निधि योजना की छठी क़िस्त की राशि कौनसे महीने में मिलेंगे – PM Kisan Yojana 6th Kist 2000 रु
जैसा की हम सब जानते है किसान योजना का शुभारम्भ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानो के हितो की रक्षा हेतु और उनके प्रोत्साहन के लिए भारत के सभी कृषि कार्य करने वालो को 2000 रु की राशि देने के लिए ही योजना का निर्माण हुआ|
योजना नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
योजना लाभ | PM Kisan Yojana 6th Installment |
लेटेस्ट न्यूज़ | May 2020 |
PM Kisan Yojana 6th Kist Latest News
किसान सम्मना निधि योजना में जो छठी क़िस्त आएगी वह आपकी अगस्त के महीने में आएगी। सरकार द्वारा 1 अगस्त से सभी किसानो के खाते में 2000 रूपये की छठी क़िस्त डालने की प्रक्रिया शुरू कर देगी। यदि अभी तक आपकी पांचवी क़िस्त नहीं आई है तो किसान हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आप शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा यदि किसान सम्मना निधि योजना में क़िस्त आने की कोई निश्चित तारीख आती है तो इस लेख में हम अपडेट कर देंगे।
PM किसान योजना की छठी किस्त कब मिलेगी?
किसान योजना के अंतर्गत सभी किसानो के कहते में 2000 रु की राशि सीधे बैंक खाते में आती है ऐसे में सभी किसान भाइयो से निवेदन है की सब अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स एक बार और देख ले जिससे आपके खाते में राशि आने में कोई रुकावट ना आये|
किसान योजना की प्रथम क़िस्त का लाभ 8 करोड़ किसानो ने लिया था और बाद दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवी की किश्तों का लाभ लगभग 35 करोड़ किसानो को मिल गया है हाल ही में पांचवी किश्त की राशि किसानो के बैंक खाते में ट्रांसफर की गयी है|
आप अपने बैंक अकाउंट में चेक भी कर सकते है लेकिन देश में LockDown और आर्थिक संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने PM किसान योजना की छठी किश्त की राशि भी अभी जारी करने का निर्णेय लिया है और इसके लिए प्रक्रिया भी स्टार्ट कर दी गयी है इसका मतलब अब सभी किसानो को 6000 रु सीधे बैंक अकाउंट में मिलेंगे।
हरियाणा ई-खरीद किसान पंजीकरण कैसे करें
PM Kisan Yojana 6th Kist 2000 रु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को सालाना ₹6000 देने की घोषणा की गई थी यह रकम हर 4 महीने में ₹2000 की 3 किश्तों के रूप में किस देश के किसानों को दी जाएगी इस योजना के तहत अब तक 30 करोड से ज्यादा किसानों को लाभ मिल चुका है|
पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसानों के खाते में 5 किस्त की राशि पहुंच चुकी है अपनी किस्त की राशि का इंतजार कर रहे हैं देश में lockdown के चलते आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री किसान योजना की छठी किस्त जल्द ही किसानों के खाते में डाल दी जाएगी|
7 लाख किसानों को नहीं मिलेगा लाभ – जाँच होगी
किसान योजना छठी किस्त – मई में या जून के पहले हफ्ते में जारी की जाएगी|
किसान योजना टोलफ्री नंबर यहा देखें –
PM-Kisan Helpline No। 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
गर्भवती महिलााओं को मिलेंगे 6000 रूपये
- PM Kisan: घर लौटे मजदूरों के खाते में 6000 रुपये आयेंगे
- 60 हजार किसानों के खाते में PM Kisan Scheme के पैसे नही आये – जानिए क्यों
- टिड्डी कीट हेल्पलाइन नंबर – PM Kisan Yojana
लेटेस्ट सरकारी योजना न्यूज हिंदी में | यहाँ देखे |
सभी सरकारी योजना | क्लिक करें |