Home » प्रधानमंत्री योजना » PFMS Scholarship Registration 2022 Details: pfms.nic.in Portal, Bank List, Payment Status, Payslip Online

PFMS Scholarship Registration 2022 Details: pfms.nic.in Portal, Bank List, Payment Status, Payslip Online

PFMS Scholarship Portal pfms.nic.in
PFMS Scholarship Portal pfms.nic.in

PFMS Scholarship Scheme | PFMS Payment Status | pfms.nic.in List | PFMS Payment Details | PFMS Portal | PFMS Bank List

PFMS Scholarship Scheme – पी. एफ. एम. एस. छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है जो अपने कालेज व यूनिवर्सिटीज़ में बहुत अच्छा प्रर्दशन कर अपने भविष्य में आगे बढ़ना चाहते हैं। वहीं इस योजना से उन छात्रों को जो गरीब हैं उन्हें भी लाभ प्राप्त होगा।

आज से लागु होगी नयी राशन कार्ड योजना One Nation One Ration Card

PFMS List 2020 pmfs.nic.in

पी. एफ. एम. एस. छात्रवृत्ति स्कूलों से लेकर कालेज तथा अन्य यूनिवर्सिटीज़ में छात्र की योग्यता के अनुसार उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाती है। इसके अंतर्गत अन्य योजनाओं की सूची इस प्रकार है।

पी. एफ. एम. एस. छात्रवृत्ति योजना की सूची

• कालेजों व स्कूलों में छात्रों के लिए पी. एफ. एम. एस. छात्रवृत्ति

• एससी एसटी व ओबीसी के छात्रों के लिए पी. एफ. एम. एस. पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ति

• राष्ट्रीय पी. एफ. एम. एस. छात्रवृत्ति अर्थात् सह योग्यता

• पी. एफ. एम. एस. राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन योजना

• पी. एफ. एम. एस. छात्रवृत्ति पंजीकरण प्रक्रिया योजना

• एससी छात्रों के लिए पी. एफ. एम. एस. अपग्रेडेशन योजना तथा उनकी अच्छी शिक्षा के लिए पीएफएसं छात्रवृत्ति योजना।

Benefits Of PFMS Scholarship Scheme

पी. एफ. एम. एस. यानी पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सरकार गरीब छात्रों को उनकी शिक्षा व अन्य आवश्यकताओं के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। इसके अंतर्गत जो छात्र अपनी शिक्षा फ़ीस देने में असक्षम है उन्हें सरकार द्वारा लागू की गई इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा। इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अधिकतर एससी, एसटी तथा अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र शामिल हैं।

1 जून से शुरू होगा लॉकडाउन 5.0 – मिलेगी ये 5 बड़ी राहत

इस योजना से छात्रों को पूरा लाभ मिल सके इसके लिए सरकार ने डी. बी. टी. यानी डेबिट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए छात्रों के बैंक अकाउंट में सीधे राशि जमा करने की सुविधा प्रदान कर दी है। इस प्रकार छात्रों की छात्रवृत्ति के साथ बीच के लेनदारों के जरिए किसी भी प्रकार की बेईमानी या चोरी नहीं की जा सकेगी।

PFMS Scholarship Eligibility Criteria

• छात्र को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

• छात्र के परिवारवालों की सालाना आय 6 लाख से कम हो।

• छात्र की आयु 18- 25 वर्ष की होनी चाहिए।

• छात्र 10वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पास हुए हों।

PFMS Scholarship Important Documents

पी. एफ. एम. एस. छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्र के पास उनका आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, 12वीं पास का प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोस तथा जमा रसीद, बैंक का विवरण, उनका हस्ताक्षर, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण-पत्र, पहचान आईडी, इत्यादि होना अतिआवश्यक है।

कोई छात्र छात्रवृत्ति के मापदंडों पर खरा नहीं उतरता है या गलत दस्तावेजों के साथ पाया जाता है तो उसकी छात्रवृत्ति तत्काल रद्द कर दी जाएगी।

PFMS Bank List

केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी बैंक, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, देना बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया etc

  • Abu Dhabi Commercial Bank 
  • Allahabad Bank 
  • Axis bank
  • Allahabad Gramin UP Bank
  • Andhra bank
  • Andhra Pragathi Grameena bank
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bank of Maharashtra
  • Bassein catholic co-op.bank ltd.
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bombay mercantile co-op.bank ltd.
  • Canara bank
  • Citibank
  • Catholic Syrian bank ltd.
  • Central bank of India
  • City union bank ltd
  • Corporation bank
  • Dcb bank limited
  • Dhanlaxmi bank ltd
  • Dena bank
  • Deutsche bank
  • HDFC bank 
  • HSBC
  • IDBI bank 
  • Indian bank
  • ICICI bank 
  • Indian overseas bank
  • Indusind bank limited
  • Jharkhand Gramin bank
  • Karur vysya bank
  • Kotak Mahindra bank
  • Karnataka bank
  • Madhya Bihar Gramin bank
  • Manipur state co-op.bank ltd.
  • New India co-operative bank ltd
  • NKGSB co-op bank ltd
  • Oriental bank of commerce
  • Punjab and Sind bank
  • Punjab National bank
  • RBL bank
  • South Indian bank
  • Syndicate bank
  • Standard chartered bank
  • State bank of India
  • Svc co-operative bank ltd.
  • Tamil Nadu mercantile bank ltd
  • The cosmos co-operative bank ltd.
  • The Lakshmi Vilas bank ltd
  • The Saraswat co-operative bank ltd
  • The federal bank ltd
  • The Jammu and Kashmir bank ltd
  • The kalupur commercial co. op. bank ltd.
  • The Thane Janata Sahakari bank ltd
  • United bank of India
  • UCO bank
  • Union Bank of India
  • Vijaya bank
  • Yes bank ltd

PFMS Scholarship Application, Payment, Online, Payslip

पी. एफ. एम. एस. छात्रवृत्ति के लिए छात्र को आवेदन फार्म भरकर जमा करना होगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन हैं आवेदन फार्म के लिए छात्र पी. एफ. एम. एस. के आफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

किसानो को आधी कीमत पर मिलेगे ट्रेक्टर ऐसे करें आवेदन

छात्र आवेदन फार्म भरते समय सभी प्रकार की जानकारी तथा उचित पेपर और दस्तावेज अपने पास रखें और आनलाइन आवेदन करते समय सभी जानकारी, नाम पता, नंबर, बैंक खाता नंबर इत्यादि सही-सही बताएं। अंत में आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्रदान की जाएगी जिसके साथ सारी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

PFMS Scholarship 2020 Registration Process

• सबसे पहले पी. एफ. एम. एस. की आफिसियल वेबसाइट https://pfms.nic.in/scholarship पर जाएं।

• pfms छात्रवृत्ति- छात्र पंजीकरण आप्शन पर क्लिक करें।

• इसके पश्चात कालेज या विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के आपशन पर क्लिक करें।

• अपनी शिक्षा प्रमाण पत्र तथा शिक्षा विवरण दें।

• इसके बाद छात्र अपने बैंक खाते से संबंधित बैंक का विवरण दें।

• तत्पश्चात दी गई सभी जानकारी को चेक कर लें।

• अपना मोबाइल नंबर दें तथा आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी भी बताएं।

• अंततः अभिभावक अपना ई-मेल देकर लिंक प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने मेलबाक्स पर प्राप्त लिंक पर जाकर सभी जानकारी को सत्यापित करके सबमिट कर सकते हैं।

अभिभावक को आवेदन फार्म के साथ-साथ बताए गए अन्य दस्तावेज भी जमा करने होंगे। जो कि दी गई जानकारी की वैधता का भी प्रमाण होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *