Home » प्रधानमंत्री योजना » लागु हो गयी है नयी राशन कार्ड योजना – समय रहते जान लीजिये कैसे बनेगा One Nation One Ration Card

लागु हो गयी है नयी राशन कार्ड योजना – समय रहते जान लीजिये कैसे बनेगा One Nation One Ration Card

आज से लागु होगी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, आज से लागु होगी नयी राशन कार्ड योजना One Nation One Ration Card, राशन कार्ड में हुए बदलाव – अब ऐसे मिलेंगा राशन, Ration Card scheme, Ration card new update

आज से लागु होगी नयी एक देश एक राशन कार्ड योजना

एक देश एक राशन कार्ड योजना: One Nation One Ration Card, जून 2020 से शुरु| इस योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 2020 कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए किया गया है। इस आपदकाल की स्थिति में जहां लोग इधर-उधर अपने घर परिवार से दूर फंसे हुए हैं, उन्हें इस योजना के जरिए काफी राहत मिल रही है। तथा राशन कार्ड की सहायता से वह अपने खान-पान और अन्य आवश्यकताओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से जुड़ने पर आप चाहें किसी भी राज्य में हो, आपको राशन कार्ड के अनुसार कम दामों में राशन का सामान प्रदान किया जाएगा।

One Nation One Ration Card
आज से लागु होगी नयी राशन कार्ड योजना One Nation One Ration Card

कोरोना वायरस के कारण पुरे देश भर में लॉकडाउन किया गया है जो अभी तक चल रहा है लॉकडाउन के कारण सभी वर्गो को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। इसलिए लॉकडाउन से उभारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रूपये का आर्थिक पैकेज देने का का ऐलान किया था। जो कई योजना के माध्यम से सभी वर्गो तक पहुँचाया जायेगा। जिसमे एक घोषणा ये भी की गयी थी की 1 जून 2020 से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागु की जाएगी।

1 जून 2020 को मोदी करेंगे ये 5 बड़ी घोषणा

योजना का नामवन नेशन राशन कार्ड योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के सभी परिवार
उद्देश्यपुरे देश में एक राशन कार्ड योजना लागु करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन & ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.impds.nic.in/portal

क्या है वन नेशन राशन कार्ड योजना ?

वन नेशन वन राशन कार्ड 2020 – एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (वन नेशन वन राशन कार्ड) भारत सरकार द्वारा मई 2020 से लागू की गई एक नई योजना है। इस योजना को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किया था। इस योजना के तहत आप राशन कार्ड को पोर्टेबल करवाकर उस राशन कार्ड की सहायता से अन्य राज्यों के राशन की दुकानों से भी राशन का सामान खरीद सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत पुराने राशन कार्ड को नये राशन कार्ड की पोर्टेबिलिटी योजना से जोड़ा जायेगा। इससे फायदा ये होगा की आप इस राशन कार्ड के द्वारा देश में किसी भी राज्य, गांव, शहर से राशन सामग्री प्राप्त कर सकेगे। इससे पहले जो राशन सामग्री हम प्राप्त करते है वो सरकार के द्वारा निर्धारित एक फिक्स दुकान से ही प्राप्त करना होता है। लेकिन उसके बाद आप अपनी मर्ज़ी से जहां से चाहे वंहा से प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना का फायदा उन लोगो को ज्यादा होगा जो रोजगार की तलाश में दुसरे राज्य में चले जाते है। अब वो लोग जहां रहते है वंहा से भी राशन सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।

यह योजना मई 2020 से ही भारत राज्य सरकार द्वारा लागू कर दिया गया है। अगर आपका राशन कार्ड है तो आप जल्द से जल्द इसे पोर्टेबल करवा लें। इस प्रकार यदि आप किसी अन्य राज्य में अकारण ही फंस जाते हैं या अधिक समय तक रुक जाते हैं तो आप अन्य सरकारी योजनाओं तथा राशन कार्ड से प्राप्त सामान (जैसे, गेहूं, चावल, दाल, केरोसिन, तेल चीनी, इत्यादि) का लाभ उठा सकते हैं।

मतलब आप राजस्थान के स्थाई निवासी है और काम करने के लिए आप मुंबई रहते है तो आप वंहा से आसानी से राशन ले सकेंगे।

बड़ी खबर! किसानों का 1 लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ करेगी मोदी सरकार PM Kisan Karj Mafi News

राशन कार्ड में हुए बदलाव

इस योजना को सन् 2019 में इससे पहले डिजिटल राशन कार्ड के रूप में इस्तेमाल किया गया था तथा लागू किया गया था। इस योजना के विषय में वर्तमान में भारत सरकार के राज्य, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, कनार्टक आदि 16 राज्यों में घोषणा की जा चुकी है।

1 जून से राशन कार्ड नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं जो निम्‍नलिखित है –

  • देश में अब एक ही राशन कार्ड मान्‍य होगा।
  • अब लाभार्थी को एक ही राशन कार्ड से देश के किसी भी भाग में राशन मिल सकेगा।
  • लाभार्थी को अब अंगूठा लगाने पर ही राशन मिलेगा।
  • इसके लिए राशन की सभी दूकानो पर Electronic Point Of Cell मशीने लगेगी।
  • जिस पर राशन कार्ड धारको का आधार कार्ड से लिंक हुई जानकारी रहेगी।
  • इस मशीन में कार्ड नंबर फीड करते ही पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
  • बायोमैट्रिक मशीन में राशन कार्ड धारक का अंगूठा लगवाकर राशन दिया जाएगा।
  • इस प्रकार सरकार राशन कार्ड को डिजिटल करने जा रही है।

राजस्थान में अब ऐसे दी जाएगी शिक्षा – शिक्षा दर्शन प्रोग्राम Online Classes

क्या वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए नया राशन कार्ड बनाना होगा ?

इसके लिए आपको नए राशन कार्ड बनवाने की आवश्यकता नही है क्योकि इस योजना के जरिये पुराने राशन कार्ड को ही डायरेक्ट अपग्रेड किये जायेंगे। इससे आपका पुराना वाला राशन कार्ड चल जायेगा जो पुरे देश भर में भी मान्य हो जायेगा जिससे आप देश भर में कही से राशन सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ कैसे ले ?

राशन कार्ड के द्वारा देश भर में आपको सस्ते दर पर राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही। लेकिन आप वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत किसी दुसरे राज्य से राशन सामग्री प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने साथ में अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड रखना अनिवार्य है। जिससे राशन कार्ड को आधार नंबर से वेरिफिकेशन किया जा सके।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागु करने से लाभ ?

इस योजना को लागु करने के बाद फर्जी राशन कार्ड धारको की पहचान आसानी से की जा सकती है जिसको बाद में रिजेक्ट किया जा सके।

  • इससे मिलने वाला सबसे बडा लाभ यह होगा कि लाभार्थी को देश के किसी भी कोने मेे राशन मिल सकेगा।
  • अब देश में एक ही राशन कार्ड मान्‍य होगा अर्थात एक राशन कार्ड से कहीं भी राशन ले सकेंगे।
  • राशन कार्ड को डिजिटल बनाया जाएगा जिससे राशन डीलर द्वारा राशन की चौरी को राेका जाएगा।
  • अब राशन लाभार्थी के अंगूठा लगाने पर ही दिया जाएगा जिससे ब्‍लैक में बेचे जा रहे राशन पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
  • इस प्रकार सरकार राशन कार्ड मे नये बदलाव कर राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन में पारदर्शिता लाएगी।
  • अब राशन कार्ड दो भाषाओं में जारी होगा एक स्‍थानीय भाषा व दूसरी हिन्‍दी या अंग्रेजी में।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड के 10 नंबर होंगे

केंद्र सरकार के द्वारा सभी राज्य सरकार को हर राशन कार्ड के 10 नंबर दिया जायेगा इस कार्ड में पहले दो अंक राज्य के कोड होंगे। इसके अगले दो अंक राशन कार्ड के दो अंक होंगे इसी के आधार पर सभी राशन कार्ड को पोर्टेबिलिटी से जोड़ा जायेगा।

लेटेस्ट सरकारी योजना न्यूज हिंदी मेंक्लिक करें
सभी सरकारी योजनाक्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *