Home » प्रधानमंत्री योजना » नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट: Mgnrega Job Card List 2023 – राज्यों के अनुसार लिस्ट देखें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट: Mgnrega Job Card List 2023 – राज्यों के अनुसार लिस्ट देखें

Mgnrega Job Card List: यदि आप नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट देखना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। जिन मजदूरों के नाम इस लिस्ट में आएंगे उन्हें केंद्र सरकार द्वारा रोजगार दिए जायेगे। यह योजना पूरी तरह से रोजगार पर केंद्रित एक सरकारी योजना है। आप MGNREGA की Official Website पर जाकर भी आसानी से ऑनलाइन देख सकते है। NREGA Job Card List 2023 के जरिये आप अपने क्षेत्र की पूरी सूचि देख सकते है।

Mgnrega Job Card List 2023

नरेगा जॉब कार्ड 2023 (Mgnrega Job Card)

बता दें, कि वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने हाल ही में एक पैकेज की घोषणा की थी, इस पैकेज की राशि 20 लाख करोड़ रुपए रखी गई है। इस घोषणा के अंतर्गत वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि मनरेगा जॉब कार्ड योजना सभी गरीब मजदूरों, गरीब परिवार के लिए है। इसके तहत सभी को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे।

इसके अलावा जो प्रवासी मजदुर लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्य में फसे हुए है उनको वापस अपने देश लाकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। जो प्रवासी मजदुर लोट कर आये है उन्हें मनरेगा के तहत 100 दिन का काम दिया जायेगा। बता दे, इस योजना के तहत रोजगार मिलने पर पहले 182 रूपये दी जाती थी, लेकिन अब इसे रकम को बढ़ाकर 202 रुपए रोजाना कर दिया गया है।

NREGA Job Card List 2020 Overview

योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नरेगा जॉब कार्ड धारक
विभागभारत के ग्रामीण विभाग सरकार का मंत्रालय
लिस्ट देखने का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx

NREGA (नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारण्टी एक्ट) अब MGNREGA (महात्मा गाँधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारण्टी एक्ट) के नाम से जाना जायेगा। यह पूरी तरह केंद्र सरकार की योजना है। हर वर्ष भारत सरकार नरेगा जॉब की लिस्ट जारी करती है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in ये है।

यदि आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा। बता दें, आप किसी भी राज्य में हो आप इन स्टेप की मदद से नरेगा जॉब कार्ड सूचि में नाम देख सकते है। आपके पास मोबाइल हो या कंप्यूटर आप इन पर भी नरेगा जॉब कार्ड सूचि देख सकते है।

नरेगा रोजगार कार्ड लिस्ट 2023 (राज्यवार)

राज्य वार नामJob Card Details
अंडमान और निकोबारClick Here
आंध्र प्रदेशClick Here
अरुणाचल प्रदेशClick Here
असमClick Here
बिहारClick Here
चंडीगढ़Click Here
छत्तीसगढ़Click Here
दादरा और नगर हवेलीClick Here
दमन और दीवClick Here
गोवाClick Here
गुजरातClick Here
हरियाणाClick Here
हिमाचल प्रदेशClick Here
जम्मू और कश्मीरClick Here
झारखंडClick Here
कर्नाटकClick Here
केरलClick Here
लक्षद्वीपClick Here
मध्य प्रदेशClick Here
महाराष्ट्रClick Here
मणिपुरClick Here
मेघालयClick Here
मिज़ोरमClick Here
नागालैंडClick Here
ओडिशाClick Here
पुदुच्चेरीClick Here
पंजाबClick Here
राजस्थानClick Here
सिक्किमClick Here
तमिलनाडुClick Here
त्रिपुराClick Here
उत्तर प्रदेशClick Here
उत्तराखंडClick Here
पश्चिम बंगालClick Here

मनरेगा जॉब कार्ड सूची में नाम कैसे देखें

आपको पहले नरेगा जॉब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है। अब आपके सामने एक होमपेज ओपन होगा।

इसमें आपको Reports के ऑप्शन में जॉब कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के पेज ओपन होगा जिसमे आपको State Wise के ऑप्शन पर जाना होगा।

जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करते है तो आपके सामने भारत देश के सभी राज्य आपके सामने आएंगे। आपको अपने राज्य का चुनाव करना है। अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको financial year, district, block, panchayat (पंचायत) का चयन करना है।

ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपके राज्य की Narega Job Card List खुल जाएगी।

यदि आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको इस योजना के तहत रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। इसके अलावा आपका एक जॉब कार्ड बनता है, उस कार्ड के जरिये आप कई सारी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *