Home » Uncategorized » UP Kanya Sumangala Yojana 2022 | ऑनलाइन फॉर्म कन्या सुमंगला योजना (MKSY)

UP Kanya Sumangala Yojana 2022 | ऑनलाइन फॉर्म कन्या सुमंगला योजना (MKSY)

यूपी सरकार ने कन्याओं के बेहतर भविष्य के लिए एक योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम है कन्या सुमंगला योजना। इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गई है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा पूरा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

यह योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसके तहत बालिकाओ को लाभ दिया जाना है। इस योजना के तहत परिवार की दो बेटियों को लाभ दिया जा सकता है। आइए जानते हैं यूपी कन्या सुमंगला योजना क्या है?

UP Kanya Sumangala Yojana 2020 (कन्या सुमंगला योजना)

यूपी सरकार का प्रमुख उद्देश्य यह है, कि कन्याओं का बेहतर भविष्य और उनके सर्वागीण विकास को ध्यान में रखना, और साथ ही अपने पैरों पर खड़े करना। कन्या सुमंगला योजना (UP Kanya Sumangala Yojana) के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर विवाहिता होने तक उनके सभी चरणों की वित्तीय सहायता सरकार द्वारा दी जाती है। बता दें, यूपी सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाभार्थी कन्याओं को कुल ₹15000 की राशि प्रदान की जाती है।

यह राशि 6 सामान किस्तों में उसके बैंक अकाउंट में हस्तांतरित की जाती है। कन्या के परिवार की वार्षिक आय ₹3 लाख से कम होनी चाहिए, तभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आप उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको नीचे कुछ स्टेप बताएंगे, जिसके तहत आप कन्या सुमंगला योजना (UP Kanya Sumangala Yojana 2020) में आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

कन्या सुमंगला योजना 6 क़िस्त किस प्रकार दी जाती हैं

Kanya Sumangala Yojana: कन्या सुमंगला योजना में 6 सामान क़िस्त दी जाती है, यह क़िस्त किस प्रकार दी जाती हैं यह आप निचे दी गई सारणी के माध्यम से समझ सकते हैं।

श्रेणी के प्रकारदी जाने वाली धनराशि  
श्रेणी 1 – कन्या के 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद जन्म होने पर तथा इस योजना के तहत कन्या के लिए आवेदन जन्म से लेकर 6 माह के  अंदर करना होगा2000 रूपये
श्रेणी 2 – कन्या के एक वर्ष के तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत1000 रूपये
श्रेणी 3 –  कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर2000 रूपये
श्रेणी 4 – कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर2000 रूपये
श्रेणी 5 – इसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश लेने के उपरांत3000 रूपये
श्रेणी 6 – कक्षा 10 /12 वी  उत्तीर्ण करके चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान स्नातक /डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर5000 रूपये

कन्या सुमंगला योजना के लाभ क्या है?

  • यह योजना बालिकाओं के विकास के लिए विशेष रूप से काम करती है।
  • इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं की सुरक्षा, संरक्षण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी सभी बाधाओं को दूर करना है।
  • इस योजना का लाभ लाभार्थी कन्या का परिवार तभी उठा सकता है जब उसकी वार्षिक आय ₹300000 से कम होनी चाहिए।
  • कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत एक परिवार के दो बालिकाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है। इसके अलावा, यदि महिला दूसरी डिलीवरी के समय अगर वह जुड़वा बच्चे को जन्म देती है, तो तीसरी बच्ची भी इस योजना की पात्र मानी जाएगी।

यूपी कन्या सुमंगला योजना के दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्कूल का पहचान पत्र
  • पहचान का प्रमाण
  • आवेदक का राशन कार्ड (जिसमे बिटिया का नाम दर्ज हो)
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट (सहायता राशि के ट्रांसफर के लिए)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • लाभार्थी कन्या के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख होनी चाहिए।
  • लाभार्थी कन्या के परिवार में अधिकतम दो बच्चे होने चाहिए।माता पिता का आधार कार्ड
  • गोद लेने का प्रमाण पत्र (गोद लिए हुए कन्या की फोटो होनी चाहिए)

UP Kanya Sumangala Yojana 2020 Online आवेदन कैसे करें

यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा, जिसमें आपको सिटीजन सर्विस पोर्टल (Citizen Service Portal) ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन करना है, बता दे रजिस्ट्रेशन से पहले आपको नियम दिखाई देंगे, जिसके लिए आपको अपनी सहमति देनी होगी।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, उस फॉर्म में आपसे जो जो जानकारी पूछी गई है उसे आप सही सही भरना है, जैसे कि नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, आदि और इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा उसे सत्यापित करना है।
  • OTP डालने के बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। रजिस्टर होने के बाद आपको user-id मिल जाएगी।
  • user-id मिलने के बाद आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालना है, लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने कन्या पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • कन्या पंजीकरण फॉर्म खुलने के बाद आपको इसमें बेटी से संबंधित सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • सभी दस्तावेज अपलोड करने का आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म भर जाएगा।

कन्या सुमंगला योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, वह ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया के माध्यम से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है, या फिर आवेदन फॉर्म को उपयुक्त कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म में जो जानकारी पूछी गई है, उसे आपको सही-सही भरना है, और उसमें सभी दस्तावेज अटैच करने होंगे।
  • इसके बाद आपको उस फॉर्म कोखंड विकास अधिकारी (विकास खंड अधिकारी), एसडीएम, परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना है। इस तरह आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *