Home » झारखण्ड सरकारी योजना » झारखण्ड भू नक्शा/अपना खाता 2022 ऐसे देखिए – ऑनलाइन जमाबंदी नकल और खसरा मैप| Jharbhoomi Apna Khata, Bhu Naksha

झारखण्ड भू नक्शा/अपना खाता 2022 ऐसे देखिए – ऑनलाइन जमाबंदी नकल और खसरा मैप| Jharbhoomi Apna Khata, Bhu Naksha

Bhu Naksha Jharkhand| JharBhoomi | Jharkhand Apna Khata Jamabandi Nakal & Khasra Number in Hindi | Khasra Khatauni Online Land Record |भु नक्शा झारखण्ड 2020 Online

झारखण्ड सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए भू-नक्शा पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से आप अपने जमीन से सबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Jharkhand Bhu Naksha
झारखण्ड भू नक्शा/अपना खाता 2020 ऐसे देखिए – ऑनलाइन जमाबंदी नकल और खसरा मैप| Jharbhoomi Apna Khata, Bhu Naksha

झारखण्ड अपना खाता| JharBhoomi|ऑनलाइन जमाबंदी नकल

झारखण्ड सरकार ने शुरू किया भू-नक्शा पोर्टल – जानिए कैसे देखे अपना खाता, नक्शा, जमाबंदी

झारखण्ड सरकार के द्वारा हालही में भु-नक्शा झारखण्ड पोर्टल शुरू की गयी है जिसके अंतर्गत प्रदेश के नागरिक अपने जमीन या भूमि से सबंधित सभी जानकारी अपने घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा देख सकते है इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देने वाले है की आप कैसे भु नक्शा पोर्टल पर जाकर अपनी भूमि से सबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है जिससे जनता को अपनी जमीन से सबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

झारखंड किसान कर्ज माफी योजना की नयी सूची आ गयी 2020-21 – ऐसे देखें चयनित किसानों की लिस्ट

Jharkhand Bhu Naksha Portal 2020

बहुत सी सरकारी योजनाए ऐसी चलाई जा रही है जिसका लाभ लेने के लिए हमे जमीन से सबंधित जानकारी व भूमी का नक्शा लगाना होता है और इसके अलावा भूमि पर अगर हम लोन लेते है तब भी इसकी हमे जरूरत पड़ती है जिसके लिए भूमि से सबंधित जानकारी प्राप्त करने व भूमि का नक्शा लाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते है जो एक लम्बा प्रोसेस होता था जिसमे हमारा काफी समय भी बर्बाद हो जाता है इसी को देखते हुए जनता के समय की बचत करते हुए झारखण्ड सरकार के द्वारा झारखण्ड भु नक्शा पोर्टल शुरू किया गया है जिस पर आप अपनी जमीन से सबंधित सभी जानकारी अपने मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है इसके अलावा आप इस पोर्टल पर भूमि का नक्शा भी देख सकते है भूमि से सबंधित सभी कार्य अब ऑनलाइन कर दिया गया है ।

भु नक्शा झारखण्ड का उद्देश्य:-

इस पोर्टल के माध्यम से झारखण्ड सरकार जनता को आसानी से जमीन से सबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना चाहती है जिससे जनता के समय की बचत होगी इससे पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर जमीन से सबंधित जानकारी प्राप्त करनी होती थी जिसमे कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है इस पोर्टल पर जमीन से सबंधित जानकारी वो सभी जानकारी देगा जैसे:- भू- नक्शा, भूमि का ब्यौरा, जमाबंदी, खसरा नंबर इस प्रकार की सभी जानकारी मिलेगी आपको इस पोर्टल पर ।

Bhu Naksha Jharkhand के लाभ:-

JharBhoomi Portal के माध्यम से झारखण्ड के लोग घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा जमीन से सबंधित सभी विवरण देख सकते है।

  • इसके अलावा भूमि का नक्शा की सुविधा आपको इस पोर्टल में दी गयी है।
  • ये पोर्टल निशुल्क है इसमें आपको किसी भी तरह का पैसे नहीं देने होंगे।
  • इस पोर्टल को झारखण्ड सरकार के दवा संचालित किया जा रहा है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप मिंटो में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है जिससे जनता के समय की बचत होगी। और आपको जमीन से सबंधिंत जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

भू- नक्शा पोर्टल की विशेषताएं:-

  • इस पोर्टल के माध्यम से आप जमीन का नक्शा देख सकते है ।
  • इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से जमीन का मालिकाना हक़ का पता कर सकते है ।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सबंधित सभी जानकारी आप इस पोर्टल पर प्राप्त कर सकते है जैसे :- जमाबंदी नकल , खसरा नंबर ।

झारखंड अपना खाता, जमाबंदी नकल,रजिस्टर,खसरा विवरण ऑनलाइन @Jharbhoomi ऑनलाइन कैसे देखें?

  • यहाँ पर आने के बाद झारखण्ड का पूरा मैप ओपन होगा जिसमे झारखण्ड के सभी जिले दिए हुए होंगे इसमें से आपको अपना जिला पर क्लीक करना है ।
  • फिर आपको अपनी तहसील सेलेक्ट करनी है फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे सबसे पहले आपको जिला सेलेक्ट करना है फिर अंचल , हल्का सेलेक्ट करना है फिर आपको पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • उसके बाद आपको ‘खाता खोजे ‘ पर क्लीक कर देना है फिर आपके सामने आपके जमीन से सबंधित सभी जानकारी ओपन हो जाएगी अगर आप उसका प्रिंट ऊँट निकलवाना चाहते है तो प्रिंट आउट पर क्लीक करके प्रिंट निकलवा सकते है ।

भु- नक्शा पोर्टल से जमीन का मैप कैसे देखें?

  • इसके लिए आपको झारखण्ड भू नक्शा की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा यहाँ पर आने के बाद आपको नक्शा दिखाई देगा उसके पास में एक भू नक्शा आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही दर्ज करने होगी जैसे :- District, Halka, Circle, Mauza, Sheet No और Plot /Survey No इस प्रकार की सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपके सामने नक्शा ओपन हो जाएगा आप चाहिए तो प्रिंट पर क्लीक करके इस नक्शा का प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है ।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेल्पलाइन नंबर: फ्री सिलेंडर नहीं मिल रहा तो करें Ujjwala Helpline 24×7 Toll Free नंबर हेल्पलाइन पर कॉल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *