Home » Uncategorized » घर बैठे देखे जनधन खाते में हैं कितने पैसे, सिर्फ एक मिस कॉल से जाने Jan Dhan Bank Account Balance

घर बैठे देखे जनधन खाते में हैं कितने पैसे, सिर्फ एक मिस कॉल से जाने Jan Dhan Bank Account Balance

यदि आप अपने जनधन खाते का बैलेंस जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से जान सकते है। बता दें, की सरकार द्वारा महिलाओ के जनधन अकाउंट में लॉक डाउन के दौरान तीन महीने तक अप्रैल, मई और जून के महीने में 500-500 रूपये की तीन क़िस्त दी जा चुकी है।

घर बैठे देखे जनधन खाते में हैं कितने पैसे

यदि आपके खाते में अभी तक ये क़िस्त नहीं आई है तो आप बैंक जाकर खाते में बैलेंस चेक करने या फिर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता करे। इस लेख में हम जनधन खाते का बैलेंस कैसे देखते इसके बारे में बताने जा रहे है।

जनधन खाते का बैलेंस कई तरीको से पता कर सकते है जैसे की बैंक जाकर, या फिर किसी अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से, या फिर बैलेंस इन्कुरी नंबर पर मिस कॉल करके, या फिर कस्टमर नंबर पर कॉल करके पता कर सकते है।

Jan Dhan Bank Account Balance

यहाँ हम आपको सभी बैंक को के मिस्ड कॉल नंबर दे रहे हैं, जिसके तहत जनधन खाता खोला गया है। जैसे की SBI, Punjab Nationla Bank PNB, Bank of India, Indian Bank, ICICI, HDFC, Axis Bank इन बैंक में आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देनी है। आप एक मिस कॉल से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।

SBI खाता धारक के लिए:

यदि आप SBI खाता धारक है तो आप 18004253800 और 1800112211 पर कॉल करके आप अपने खाते का बैंक बैलेंस का पता कर सकते है। आपको इन नंबर पर कॉल करने के बाद भाषा का चुनाव करना है। इसके अलावा आप बैंक जाकर अपनी पासबुक को प्रिंट करवा कर भी पता कर सकते है।

Bank of India खाता धारक के लिए:

यदि आप बैंक ऑफ़ इंडिया में आपने जनधन खाता खुलवाया है और खाते का बैलेंस जानना चाहते है तो आप इस नंबर 09015135135 पर कॉल करके पता कर सकते है। इसके अलावा आप बैंक जाकर भी खाते का बैलेंस पता कर सकते है।

Axis Bank खाता धारक के लिए:

Axis Bank खाता धारक के लिए 18004195959 इस नंबर पर कॉल करके खाते से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है और साथ ही जनधन खाते में आपकी 500 की क़िस्त आई है या नहीं इसके बारे में भी पता कर सकते है।

ICICI Bank खाता धारक के लिए:

ICICI Bank के ग्राहक 9594612612 पर मिस कॉल से अपने खाते का बैलेंस के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा, IBAL लिखकर 9215676766 नंबर पर मैसेज भेजकर भी अपने खाते से समन्धित जानकारी ले सकते हैं।

Punjab Nationla Bank PNB खाता धारक के लिए:

Punjab Nationla Bank PNB खाता धारक PNB के मिस कॉल नंबर 18001802223 या 01202303090 पर मिस देकर खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा 18001802222 पर कॉल करके भी आप कस्टमर से बात करके खाते में क़िस्त के बारे में जान सकते है।

Indian Bank खाता धारक के लिए:

इंडियन बैंक के ग्राहक 180042500000 पर कॉल करके पता सकते है। इसके अलावा 9289592895 नंबर पर भी खाते के बारे जानकारी मिल जाएगी।

HDFC खाता धारक के लिए:

यदि आप HDFC खाता धारक है तो आप टोल-फ्री नंबर 18002703333 पर मिस कॉल करके अपने खाते का बैंक बैलेंस पता कर सकते है। इसके अलावा, दूसरे नंबर 8002703355 पर कॉल करके मिनि स्टेटमेंट (mini statement) के बारे में जनकारी हासिल कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *