Home » आज की ताजा खबरें » Gujarat TET Application Form 2020, GTET Notification, Eligibility, Check GTET-I Exam Dates

Gujarat TET Application Form 2020, GTET Notification, Eligibility, Check GTET-I Exam Dates

Gujarat TET Exam Application Form 2020, GTET Notification, Gujarat TET 2020 Examination Dates, Eligibility Criteria, GTET-I Exam 2020 Online Registration Date at ojas.gujarat.gov.in/

Gujarat TET Exam Notification, Examination Dates, Eligibility Criteria – GTET 2020

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि टेट यानी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) उन सभी लोगों के लिए एक सुन्दर मौका है जो कि भविष्य में टीचर बनना चाहते हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने बी. एड. (B.Ed) कर लिया है और जो अभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए TET की परीक्षा काफी अनिवार्य है।

Gujarat Teacher Eligibility Test 2020 – GTET Exam Dates

गुजरात सरकार अपने राज्य में हर साल जी- टेट (GTET) अर्थात गुजरात टिचर एलिजिबिलिटी टेस्ट लेती है तथा नए टिचर्स का स्वागत करती है। इस वर्ष अगस्त 2020 में जी- टेट (G-TET) नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। यह परिक्षा गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा संचालित होगी।

GTET Exam Dates

पिछले साल की भांति ही इस बार भी बी. एस.  इ. द्वारा टेट परीक्षा के डेट्स निकाले जाएंगे।  जिसके अनुसार अगस्त 2020 से परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फार्म आ सकता है। जी- टेट परीक्षा दो भागों में विभाजित है जो कि अक्टूबर 2020 में होगा। सितंबर में सभी को एडमिट कार्ड प्राप्त हो जाएंगे।

Gujarat TET Eligibility Criteria

अभिभावक जिनकी आयु 18- 38 वर्ष के बीच है परीक्षा में भाग लेने योग्य है। इससे अधिक व कम आयु वाले व्यक्ति को परीक्षा में भाग लेने योग्य नहीं माना जाएगा।

1-5 तक के प्राइमरी शिक्षक योग्यता

•       सीनियर सेकेंडरी से 45% अंकों से उत्तीर्ण

•       आखिरी 4- वर्ष के बी. एड. धारक या 2- वर्ष के डिप्लोमा कोर्स कर चुके धारक परीक्षा में भाग लेने योग्य है

•       अभिभावक जिन्होंने 50% से बी. एस. सी. या बी. ए. किया है भी परीक्षा फार्म डाल सकते हैं।

6-8   तक के उच्च स्तरीय प्राइमरी शिक्षक योग्यता

•       अभिभावक जो बी. एस. सी. या बी. ए. कर लिए है या जो इन विषयों के आखिरी 2- वर्ष में 45% के साथ उत्तीर्ण हुए है या उन्होंने बी. एड. कर लिया हो व 50% के साथ सीनियर सेकेंडरी पास हो व जिनका बी. एस. सी. या बी. एड. या बी. ए. के अंतिम वर्ष में हो या पास कर चुके हो गुजरात टेट परीक्षा में भाग लेने के योग्य हैं।

•       जिन्होंने बी. ए. या बी. एस. ई. या बी. एड. में किसी विशेष विषय से 50% से अधिक अंक प्राप्त किए है भी गुजरात टेट परीक्षा में भाग लेने योग्य है।

GTET के लिए आवश्यक सामग्री व डाक्यूमेंट्स

•       रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तथा उसकी एक कापी

•       जरूरी डाक्यूमेंट्स तथा पासपोर्ट साइज फोटोस

•       अभिभावक के हस्ताक्षर

•       आधार कार्ड, तथा

•       10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट, इत्यादि।

GTET Application Form

गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जी- टेट एप्लिकेशन फार्म अगस्त 2020 में मिलना प्रारंभ हो जाएगा। यह सुविधा पूरी तरह से आनलाइन होगी। अभिभावक आनलाइन आवेदन समय से पहले भरकर रख सकते हैं। यदि अभिभावक के आयु या कोई शैक्षिक योग्यता एग्जाम के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से मेल नहीं खाता है तो उसका एप्लिकेशन फार्म तुरंत रद्द कर दिया जाएगा।

GTET एप्लिकेशन फार्म कैसे भरें?

1.      सबसे पहले गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के आफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

2.      एप्लिकेशन लिंक खोलें तथा आवश्यक जानकारी डालें।

3.      अपने फोटो व हस्ताक्षर को तुरंत अपलोड करें ।

4.      नेट बैंकिंग सुविधा के जरिए एप्लिकेशन फीस जमा करें।

5.      अंततः आपको मोबाइल फोन पर भेजें गए ओटीपी की एंट्री करें फिर एप्लिकेशन फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

GTET एप्लिकेशन शुल्क

सामान्य जन श्रेणी के लिए जी- टेट 2020 परीक्षा का एप्लिकेशन फार्म शुल्क ₹ 350/- है तथा अन्य एस. सी., एस. टी., और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए जी-टेट 2020 परीक्षा फार्म का शुल्क ₹ 250/- है। जी- टेट परीक्षा के उम्मीदवार एप्लिकेशन शुल्क को आनलाइन नेट बैंकिंग सुविधा द्वारा जमा कर सकते हैं।

Gujarat TET एडमिट कार्ड 2020

बी. एस. ई.  जी.  द्वारा टेट एडमिट कार्ड सितंबर 2020 में निकल जाएगा। अभिभावक एडमिट कार्ड को आनलाइन ही निकाल सकते हैं। एडमिट कार्ड निकालने के लिए अभिभावक को अपने मोबाइल फोन पर गुजरात टेट की आफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्म का तारीख़ डालना होगा। इसके पश्चात आप एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रख सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *