Home » दिल्ली सरकारी योजना » GST (गुड्स सर्विसेज टैक्स) के अंतर्गत अपना ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें – Check GST Registration Status & Ref. Number

GST (गुड्स सर्विसेज टैक्स) के अंतर्गत अपना ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें – Check GST Registration Status & Ref. Number

GST (जीएसटी) रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें | GST registration in hindi | जीएसटी में छूट की सीमा|जीएसटी पंजीकरण नियम | जीएसटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म | gst number search by name | How to Apply For GST Registration in Hindi | gst registration login| gst registration form |gst registration check

मोदी सरकार आने के बाद एक टैक्स प्रणाली देश में लागु की गयी है जिसके अंतर्गत देश के सभी व्यापारियों को अपना टैक्स एक तय सीमा के अंतर्गत जमा करवाना होता है ।

इस टैक्स प्रणाली को आप GST भी कह सकते है जिसका पूरा नाम है गुड्स सर्विसेज टैक्स । वैसे तो देश के सभी व्यापारियों को GST भरना होता है जिसमे कुछ छोटे व्यापारी है उनको इसमें छूट दी गयी है लेकिन बहुत व्यापारियों की इसकी जानकारी नहीं है किन व्यापारी को GST टैक्स देना है और किसको टैक्स नहीं भरना है और साथ हम आपको यहाँ पर बतायेगे की कैसे आप अपना GST के अंतर्गत पंजीकरण करा सकते है ।

क्या है GST टैक्स (Goods Services Tax ) –

देश भर में कोई भी वस्तु क्रय व विक्रय करने के लिए के टैक्स प्रणाली लागु की गयी है जिसके बाद किसी अन्य टैक्स नहीं देना होता है पहले कई प्रकार की अलग अलग टैक्स देने होते थे लेकिन अब एक कर लागु किया गया है देश भर में जिसके अंतर्गत अगर किसी व्यापारी की सालाना 20 लाख रूपये का कारोबार होता है तो उस व्यापारी को GST के अंतर्गत अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा कुछ ऐसे राज्य भी जहाँ पर किसी व्यापारी का सालाना कारोबार 10 लाख रूपये का होता है तो भी उसको GST के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है । इसके अलावा देश के जो छोटे व्यापारी है उनको GST में छूट दी है जिसके अंतर्गत जिन व्यापारी को सालाना 20 लाख रूपये से कम का कारोबार होता है उनका द्वारा बेचीं गयी वस्तु पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया जायेगा ।

GST का रजिस्ट्रेशन कब और कैसे करना होता है –

GST देश के सभी व्यापारियों को जमा करवाना होता है जो व्यापारी ऐसे नहीं करता है उसके खिलाफ कानूनी करवाई की जाती है इसके अलावा उसको बाहरी जुर्माना व जेल दोनों भी हो सकती है। GST नियम के अनुसार तय सीमा से ज्यादा का व्यापार होने पर मतलब 20 लाख रूपये से अधिक कारोबार होने पर आपको उसी दिन के हिसाब से 30 दिनों के अंदर आपको अपना GST के अंतर्गत पंजीकरण करवाना होगा और GST नंबर लेने होंगे । इसके अलावा उत्तरी पूर्वी राज्यों के लिए 10 लाख रूपये तक तय सीमा की गयी है जिसके अनुसार उत्तरी पूर्वी राज्यों में अगर किसी व्यापारी का 10 लाख रूपये से अधिक का कारोबार होता है तो उस व्यापारी को GST के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाकर GST नंबर लेने होंगे जो 30 दिनों के अंदर ही लेने होंगे उत्तरी पूर्वी राज्य :- उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड,हिमाचल प्रदेश, असम, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम ।

GST के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने पर पेनल्टी –

GST नियम के अनुसार अगर कोई व्यापारी GST के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाने के लिए उत्तरदायी है लेकिन फिर भी GST में अंतर्गत अपना पंजीकरण नहीं करवाता है या अपना पंजीकरण करवाने में तय सीमा से ज्यादा समय लगता है तो ऐसे स्थिति में व्यापारी पर 10,000 रूपये से लेकर 25,000 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा ।

GST के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए फीस –

वैसे तो GST के अंतर्गत अपना पंजीकरण करने के लिए सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क या फीस नहीं लेती है जो आप अपने घर बैठे GST Portal gst.gov.in की ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है ।

लेकिन देश में बहुत से ऐसे व्यापारी या बिज़नेसमैंन भी है जिनका व्यापार बहुत बड़ा है ऐसी स्थिति में उन लोगो को CA या GST एक्सपर्ट की जरूरत होती है और ऐसे लोगो की अगर आप मदद लेते है तो वो अपने हिसाब से अपनी फीस लेते है सभी लोग अपनी अपनी फीस अलग अलग लेते है किसी भी CA या GST एक्सपर्ट की फीस तय नहीं है ।

GST रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी दस्तावेज –

  • पैन कार्ड ।
  • बैंक का स्टेटमेंट ।
  • बिजली बिल ,पानी बिल,लैंडलाइन बिल ।
  • एमओए या एओए का प्रमाण पत्र ।
  • सम्पति खुद की नहीं है तो किराये की प्रतिलिपि साथ में लगानी होगी ।
  • आवेदन कर्ता का एक पासपोर्ट साइज फोटो ।

GST के अंतर्गत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे –

  • उसके बाद आपके सामने Taxpayers (Normal/TDS/TCS) का आप्शन दिखाई देगा आपको आपको यहाँ पर Register Now का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना होगा ।
  • फिर आपके सामने एक नया आवेदन फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको New Registration पर क्लीक करना होगा ।
  • उसके बाद आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरनी होगी उसके बाद आपको इमेज टैक्स भरकर Proceed पर क्लीक करना है ।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर एक OTP भेजा जायेगा जो आपको नेक्स्ट पेज पर क्लीक करके भरना होगा ।
  • फिर आपको अगले पेज पर जाने के लिए Proceed पर क्लीक करना है फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको Temporarily Reference Number दिखेगा आपको उसको सेव करना है क्योंकी ये Temporarily Reference Number लास्ट तक काम आएगा इसलिए इसको कही पर नोट कर लेना है ।
  • Temporarily Reference Number को सेव करने के बाद आपको Proceed पर क्लीक करके अगले पेज पर जाना होगा ।
  • फिर आपको होमपेज पर जाकर Taxpayer पर क्लीक करके “Register Now” पर क्लीक करना है ।
  • उसके बाद आपके सामने New Registration और Temporarily Reference Number का ऑप्शन दिखाई देगा आपको यहाँ पर Temporarily Reference Number पर क्लीक करना होगा
  • और फिर आपको Temporarily Reference Number यहाँ पर भरने होंगे ।
  • फिर कैप्चर कोड भरके Proceed पर क्लीक करके नेक्स्ट पेज पर जाना होगा उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस पर एक OTP आएगा उसको नेक्स्ट पेज में भरके आपको Proceed पर क्लीक करके नया पेज पर जाना होगा ।
  • फिर आपके सामने Saved Application का एक नया ड्राफ्ट ओपन होगा उसमे आपको Action का ऑप्शन दिखाई आपको इस पर क्लीक करके Edit पर पर क्लीक करना है ।
  • फिर आपके सामने कई प्रकार के ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको ऊपर बताये डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होंगे ।
  • फिर आपको Save & Continue पर क्लीक करना है उसके बाद 15 दिन के अंतर्गत अपना पंजीकरण हो जायेगा और फिर आपको Acknowledgement Number भी दे दिया जाएगा ।

GST Registration Status ऑनलाइन कैसे चैक करे –

  • यहाँ पर Reference Number दर्ज करने होंगे फिर आपको सर्च पर क्लीक कर देना है उसके बाद आपके सामने GST के लिए किये आवेदन फॉर्म की स्थिति दिखा देगा ।

GST एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर ऑनलाइन कैसे पता करे –

  • इसके लिए आपको गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • होमपेज पर आने के बाद आपको EXISTING USER LOGIN का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना है ।
  • फिर आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा जायेगा उसमे आपको अपना यूजर आईडी व पासवर्ड दर्ज करना होगा ।
  • फिर आपके सामने एक Welcome Page ओपन होगा उसमे आपको Continue button पर क्लीक करना है फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको My Saved application command पर क्लीक करना है उसके बाद आपके सामने ARN status of your एनरोलमेंट एप्लीकेशन दिखा देगा ।

GST पंजीकरण ऑनलाइन स्टेटस कैसे ट्रैक करें –

  • इसके लिए फिर से आपको GST की ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा उसके बाद आपको REGISTER NOW का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना फिर आपके सामने नया आवेदन फॉर्म का ऑप्शन और Temporary Reference Number का ऑप्शन दिखाई देगा आपको Temporary Reference Number पर क्लीक करके Temporary Reference Number दर्ज करना है।
  • फिर आपको PROCEED button पर क्लीक कर देना है उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर व ईमेल एड्रेस पर आपको एक OTP भेजा जायेगा उसको आपको नेक्स्ट पेज पर जाकर दर्ज करना होगा ।
  • उसके बाद आपके सामने My Saved Application Page ओपन हो जायेगा उसमे आप अपनी वर्तमान स्थिति चैक कर सकते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *