Home » Uncategorized » Banking Fraud Se Bache 2022 – कभी न करे ये गलती, नहीं तो हो जाएंगा Bank Balance खाली।

Banking Fraud Se Bache 2022 – कभी न करे ये गलती, नहीं तो हो जाएंगा Bank Balance खाली।

बैंकिंग फ्रॉड से बचे (Banking Fraud Se Bache) : दोस्तों, कभी-कभी जाने अनजाने में प्रत्येक व्यक्ति से बैंकिंग सम्बन्धी कई गलतियां हो जाती हैं, जिसका खामियाजा यह होता है की आपका बैंक बैलेंस शुन्य हो सकता है इस पोस्ट में हम जानने वाले है, क्या क्या गलती आप को बैंकिंग कार्य सम्बंधित नहीं करनी चाहिए। तो चलिए शुरू करते है :-

Banking Fraud Se Bache

आजकल लगभग ज्यादातर कार्य डिजिटल हो गए है जैसे: बैंकिंग लेनदेन से लेकर, ऑनलाइन सामान खरीदना। Digitalization को बढ़ाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म की सभी फील्ड को बढ़ावा दिया जा रहा है. आजकल बैंकिंग संबधी सभी कार्य भी ऑनलाइन ही किये जाते है. दिनों दिन बैंकिंग क्षेत्र में पैसे का लेन-देन के सम्बन्ध में अनेक फैसिलिटी (जैसे – Debit Card/Credit Card, इंटरनेट बैंकिंग, एवं UPI पेमेंट,) का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने पर जोर दिया जा रहा है।

आजकल ज्यादातर लोगों द्वारा कैशलेस ट्रांजेक्शन किये जाते है. कैशलेस ट्रांजेक्शन में भारतीय लोग ज्यादातर Paytm, Phone pay, Google Pay, और अनेक प्रकार के Banking Apps का उपयोग करते है. ये सभी एप्स अब हमारे दैनिक व्यवहार का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके है और इसी का हैकर लोग फायदा उठा रहें है, और कई बैंकिंग फ्रॉड कर रहे है. आज इस आर्टिकल में, मैं आपको कुछ Banking Tips के बारे में बताने जा रहा हूँ. इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें.

कभी न करे ये गलती नहीं तो हो सकता है, बड़ा नुकसान –

दोस्तों, बैंकिंग लेनदेन करते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि हैकर्स बैंकिंग फ्रॉड न कर सके और आप होने वाली असुविधा से बच सके. यहाँ हम आपको कुछ टिप्स साझा करने जा रहें हैं, जो आप को हमेशा ध्यान में रखना चाहिये !

1. किसी को ATM की जानकारी जैसे पिन नंबर, CVV नंबर आदि की जानकारी न दें.
2. किसी अनजान व्यक्ति को OTP मैसेज न भेजें.
3. कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.
4. आप जो बैंकिंग एप्स इस्तेमाल करते हैं, उस पर लॉक लगा कर रखें.
5. हमेश Two-Step Verification चालू रखे.
6. अपनी बैंक खाते सम्बन्धी जानकारी अनजान व्यक्ति को न दें.
7. अनजान मोबाइल एप्स को प्ले स्टोर के आलावा किसी दूसरे प्लेटफार्म से डाउनलोड न करें.
8. किसी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल न दें.
9. मोबाइल फ़ोन सही कराते समय सिम निकल लें, और बैंकिंग एप्स से लॉगआउट हो जाएँ.
10. मोबाइल फ़ोन बेचने से पहले फ़ोन को फॉर्मेट मारे फिर ही बेचे।

दोस्तों, इस सभी चीजों को ध्यान रखकर आप बैंकिंग फ्रॉड से बच सकते है. आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी. कृपया कमेंट करके जरूर बताएं. और यदि आपको किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी चाहिए तो, हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर लें. दोस्तों इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करना न भूलना ताकि वह भी बैंकिंग लेनदेन करते समय सतर्कता वरते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *