Home » असम सरकारी योजना » PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2022 – अगर योजना के 2000 रू नहीं आ रहे तो इस तरह करे शिकायत।

PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2022 – अगर योजना के 2000 रू नहीं आ रहे तो इस तरह करे शिकायत।

PM Kisan Samman Nidhi Scheme, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, PM Kisan Yojana, PM Kisan Yojana Status, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूचि

यदि आप किसान हैं तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहिए. इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. यदि आपने इस योजना में पहले से ही आवेदन किया हुआ है और आपके PM Kisan Samman Nidhi Scheme के 2000 रूपए नहीं आये है, तो निचे बताये तरीके से शिकायत कर सकते है।

PM Kisan Samman Nidhi Scheme

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है. शायद ही कोई ऐसा किसान होगा, जो इस स्कीम के बारे में न जानता हो. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की इस योजना के तहत किसानों को 2000-2000 रूपए की तीन किस्तों में 6000 रूपए दिए जाते है. अभी तक इस योजना की पांचवी क़िस्त किसानों को भेजी जा चुकी है, और छठी क़िस्त अगस्त महीने से आना शुरू हो जायेगी।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की छठी क़िस्त आने से पहले आया ये मैसेज, किसानों को मिलेगा लाभ, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

ऐसे कई किसान है, जिन्होंने इस स्कीम के लिए आवेदन किया था, परन्तु उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस योजना का लाभ न मिल पाने के कई कारण हो सकते हैं जैसे:- आप इस स्कीम के योग्य न हो, आपके द्वारा आवेदन फॉर्म भरते समय गलत जानकारी देना, आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक न होना, या बैंक खाता संख्या गलत भरना आदि त्रुटियां होने की वजह से आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

PM Kisan Samman Nidhi Scheme के फॉर्म में गलत जानकारी देना –

कई किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म भरते समय कई गलतियां कर देते है, जिसके कारण उन्हें PM Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ नहीं मिलता। किसानों को फॉर्म भरते समय कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए इसके बारे में हमने पहले से ही एक आर्टिकल साझा किया था.

पीएम किसान योजना को फॉर्म भरते समय कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

PM Kisan Scheme के योग्य न होना –

कई किसान भाई ऐसे है जो इस योजना के योग्य न होने पर भी इस योजना में आवेदन कर देते है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की इस योजना में लघु एवं सीमान्त किसान, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम जमीन हैं वही आवेदन कर सकते है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन हेतु पात्रता

1. किसान के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम भूमि होनी चाहिए, 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन वाले 2. किसान इस योजना के पात्र नहीं होंगे.
3. किसान आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
4. किसान किसी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए.

इस योजना के पात्र होते हुए भी यदि आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आप निम्नलिखित नंबर पर बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है.

PM Kishan Yojna Numbers –

PM Kishan Yojna Toll-Free Number18001155266
PM Kishan Helpline Number 155261
PM Kishan Landline Numbers011—23381092, 23382401
PM Kishan Second Helpline0120-6025109
Official Email pmkisan-ict@gov.in

1 thought on “PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2022 – अगर योजना के 2000 रू नहीं आ रहे तो इस तरह करे शिकायत।”

  1. hand ke Pani ki vajah seMy account number 85 41 2210016061 Canara Bank Kisan Samman Nidhi ke paise is khate mein aani chahie Mera Kanth jant hone ki vajah se aise nahin a rahe correction pending bolata hai aapki kripa hogi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *