Home » बिहार सरकारी योजना » मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2022: बिहार सरकार मेधावी छात्रों को दे रही 10 हजार रूपये की छात्रवृति – जानिए आवेदन करने का तरीका

मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2022: बिहार सरकार मेधावी छात्रों को दे रही 10 हजार रूपये की छात्रवृति – जानिए आवेदन करने का तरीका

बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 |Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana Online Apply | बिहार बालक बालिका (10वी पास) प्रोत्साहन स्कीम आवेदन फॉर्म

मेधावी छात्र छात्राओ को प्रोत्साहन करने के लिए नितीश सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना ।

Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana
मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना: बिहार सरकार मेधावी छात्रों को दे रही 10 हजार रूपये की छात्रवृति – जानिए आवेदन करने का तरीका -Mukhyamantri Balak / Balika Protsahan Yojana

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना:-

बिहार सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना मेधावी छात्रो को मिलेगी 10 हजार रूपये की छात्रवृति

देश में सभी राज्य सरकार के द्वारा बोर्ड क्लास के रिजल्ट जारी किये जा रहे है जिसमे अच्छे नंबर लाने वाले छात्र छात्राओं को राज्य सरकार के द्वारा प्रोत्साहन करने के लिए कुछ वित्तय सहायता प्रदान की जा रही है जिससे वो आगे आने वाले समय में और भी अच्छा रिजल्ट दे सके इसी को देखते बिहार सरकार के द्वारा प्रदेश में जिन छात्र छात्राओं के कक्षा 10 वी में प्रथम श्रेणी लाने वाले सभी छात्र छात्राओं को आर्थिक मदद करने के लिए 10 हज़ार रूपये की छात्रवृति देने की घोषणा की गयी है जो छात्र छात्राओं के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी ।

Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana 2020

बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना शुरू की गयी है जिसके अंतर्गत प्रदेश में कक्षा 10 वी में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 10 हज़ार रूपये की छात्रवृति दी जाएगी व जिन छात्र छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है उन छात्र छात्राओं को 8 हज़ार रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी लेकिन सेकंड श्रेणी वाली आर्थिक मदद का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्र छात्राओं को दिया ही जायेग। इस छात्रवृति का लाभ सिर्फ उन्ही छात्र छात्राओं को दिया जायेगा जिनके परिवार के सालाना आय 1.50 लाख रूपये से कम है इसलिए जो छात्र छात्राये इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते है वो इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाकर लाभ उठा सकते है।

योजना का नाममुख्यमंत्री बालक / बालिका  प्रोत्साहन योजना
इसके द्वारा शुरू की गयीबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के 10वीं पास बालक /बालिका
उद्देश्यराज्य के छात्र छात्राओं को प्रोटक्शन राशि प्रदान करना
विभागई कल्याण विभाग बिहार
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://edudbt.bih.nic.in/

बिहार बालक /बालिका प्रोत्साहन स्कीम 2020 ऑनलाइन आवेदन

इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी छात्रों छात्राओं को दिया जाएगा जिन छात्र छात्राओं को प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी आयी है इसलिए छात्र छात्राओं को छात्रवृति प्राप्त करने के लिए पहले बिहार सरकार के द्वारा जारी की ई कल्याण बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा लेकिन लाभार्थी छात्र छात्राओं के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए इसके अलावा बैंक अकाउंट आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है जिन लोगो का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है उन छात्रों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा ।

यह भी पढ़ें:- Bihar Top To Total Yojana: गरीब किसानों को सब्सिडी पर मिलेगी फल-सब्जी – जानिए पूरी योजना के बारें में

  • मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना हेतु 10,000/-
  • मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना हेतु 10,000/-
  • मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना हेतु 10,000/-
  • मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना हेतु 10,000/-
  • मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना हेतु 10,000/-
  • मुख्यमंत्री अनुo जाती अनुo जनजाति मेधावृति योजना हेतु 10,000/-
  • मुख्यमंत्री अनुo जाती अनुo जनजाति मेधावृति योजना हेतु 8,000/-
  • मुख्यमंत्री अनुo जाती अनुo जनजाति मेधावृति योजना हेतु 15,000/-
  • मुख्यमंत्री अनुo जाती अनुo जनजाति मेधावृति योजना हेतु 10,000/-

मुख्यमंत्री बालक-बालिका (10वीं पास) प्रोत्साहन योजना 2020 का उद्देश्य:-

हालही में बोर्ड क्लास 10 क्लास का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसमे गरीब परिवार के छात्र छात्राओं को छात्रवृति देने की घोषणा की गयी है यह छात्रवृति उन गरीब परिवार के बच्चो को दी जाएगी जिनके प्रथम व द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है व परिवार की सालाना आय 1.50 लाख रूपये से कम है। इस योजना के अंतर्गत छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन करना है ताकि बच्चे भविष्य इससे भी अच्छा रिजल्ट दे सके जिससे राज्य का नाम रोशन हो सके ।

बिहार बालक /बालिका प्रोत्साहन स्कीम के लाभ:-

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी मेधावी छात्र छात्राओं को लाभ दिया जाएगा ।

  • इस योजना के अंतर्गत उन ही छात्रों को 10 हज़ार रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी जिनके दसवीं बोर्ड में प्रथम श्रेणी आयी है मतलब 60 % से अधिक जिन छात्रों अंक आये है सभी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • और जिन छात्रों के द्वितीय श्रेणी आयी है उन छात्र छात्राओं को 8000 रूपये दिए जायेंगे लेकिन इसका लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्रों को दिया जायेगा ।
  • इसके अलावा परिवार की सालाना आय 1.50 लाख रूपये से कम होनी चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • जो छात्र छात्रा विवाहित है उन छात्र छात्राओं को लाभ नहीं दिया जायेगा ।

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के जरूरी दस्तावेज:-

इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार के ही छात्र छात्राओं को दिया जाएगा ।

  • लाभार्थी छात्र छात्राओं का आधार कार्ड ।
  • आय प्रमाण पत्र ।
  • जाति प्रमाण पत्र ।
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र ।
  • दसवीं रिजल्ट प्रमाण पत्र ।
  • बैंक पासबुक ।
  • मोबाइल नंबर ।
  • पासपोर्ट साइज फोटो ।

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार के द्वारा जारी की गयी ई-कल्याण के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा ।
  • होमपेज पर आने के बाद आपको “मुख्यमंत्री बालक /बालिका 10 वी पास प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करे” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना है।
  • फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे आपको “Verify name and account ” का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना होगा ।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको स्कूल व कॉलेज सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको “VIEW” पर क्लीक कर देना है ।
  • फिर आपके सामने जिन लोगो के प्रथम श्रेणी आयी है उन लोगो की लिस्ट ओपन हो जाएगी ।

यह भी पढ़ें:- बिहार किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट 2020 – ऐसे चेक करें कंही आपका नाम तो नहीं हटा सूची से

दूसरा तरीका:-

  • होमपेज पर फिर आपको यहाँ पर आने के बाद आपको “Click to apply का ऑप्शन दिखाई देगा ।
    फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा उसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरनी होगी ।
  • फिर आपके सामने बैंक डिटेल्स का ऑप्शन ओपन होगा उसमे आपको बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होगी ।
  • बैंक डिटेल्स दर्ज करने के बाद आपके सामने एक नया आवेदन फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी होगी जैसे :- नाम ,पता ,आधार कार्ड इस प्रकार की सभी जानकारी दर्ज करनी होगी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको go to home पर क्लीक करना होगा ।
  • उसके बाद आपके सामने “Finalize Application” ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर सही का निशान लगाना होगा फिर आपको sumbit पर क्लीक कर देना है।
  • इस तरह से आप मुख्यमंत्री बालक बालिका (10वी पास) प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

बिहार मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन लिस्ट 2020 – जिलेवार

1.Araria9.Darbhanga17.Khagaria25.Nawada33.Sheohar
2.Arwal10.East Champaran18.Kishanganj26.Patna34.Sitamarhi
3.Aurangabad11.Gaya19.Lakhisarai27.Purnea35.Siwan
4.Banka12.Gopalganj20.Madhepura28.Rohtas36.Supaul
5.Begusarai13.Jamui21.Madhubani29.Saharsa37.Vaishali
6.Bhagalpur14.Jehanabad22.Munger30.Samastipur38.West Champaran
7.Bhojpur15.Kaimur23.Muzaffarpur31.Saran
8.Buxar16.Katihar24.Nalanda32.Sheikhpura
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना हेतु
कोटि:- सामान्य एवं पिछड़ा (बीo सीo) वर्ग की Girl
आहर्ता:- First Division Pass
प्रोत्साहन राशि:- ₹ 10,000/- (दस हजार)
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना हेतु
कोटि:- सामान्य वर्ग (अल्पसंख्यक सहित ) Boys
आहर्ता:- First Division मैट्रिक उत्तीर्ण, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹ 1,50,000/- तक हो
प्रोत्साहन राशि:- ₹ 10,000/- (दस हजार)
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना हेतु
कोटि:- पिछड़ा वर्ग कोटि के Boys
आहर्ता:- प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹ 1,50,000/- तक हो |
प्रोत्साहन राशि:- ₹ 10,000/- (दस हजार)
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना हेतु
कोटि:- अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के Boys and Girls
आहर्ता:- प्रथम श्रेणी से मैट्रिक Pass
प्रोत्साहन राशि:- ₹ 10,000/- (दस हजार)
मुख्यमंत्री अनुo जाती अनुo जनजाति मेधावृति योजना हेतु
कोटि:- अनुo जाती एवं अनुo जनजाति कोटि के All Girls and Boys
आहर्ता:- प्रथम श्रेणी से मैट्रिक Pass
प्रोत्साहन राशि:- ₹ 10,000/- (दस हजार)
मुख्यमंत्री अनुo जाती अनुo जनजाति मेधावृति योजना हेतु
कोटि:- अनुo जाती एवं अनुo जनजाति कोटि के Boys+Girls
आहर्ता:- 2nd Division Pass
प्रोत्साहन राशि:- ₹ 8,000/- (आठ हजार)
मुख्यमंत्री अनुo जाती अनुo जनजाति मेधावृति योजना हेतु
कोटि:- अनुo जाती एवं अनुo जनजाति कोटि के Girls
आहर्ता:- 1st Division Inter Pass
प्रोत्साहन राशि:- ₹ 15,000/- (पंद्रह हजार)
मुख्यमंत्री अनुo जाती अनुo जनजाति मेधावृति योजना हेतु
कोटि:- अनुo जाती एवं अनुo जनजाति कोटि के बालिका
आहर्ता:- 2nd Division Inter Pass
प्रोत्साहन राशि:- ₹ 10,000/- (दस हजार)

Helpline Number:-

  • Telephone Number: 0612-2215323

For Technical Help:

  • Mobile Number: 8292825106, 7004360147, 9570646070
  • Email: mkuy.nic@gmail.com

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *