Home » राजस्थान योजना » बिजली बिल जमा कराओ, 5% की छूट पाओ – 31 मई 2022 तक

बिजली बिल जमा कराओ, 5% की छूट पाओ – 31 मई 2022 तक

31 मई 2020 से पहले बिजली बिल जमा करने पर मिलेंगी 5% की छूट, बिजली बिल जमा कराओ, 5 फीसदी कि छूट पाओ, कोरोना काल में जनता को दी गई छूट में 10 दिन शेष

बिजली बिल पर 5% की छूट
बिजली बिल जमा कराओ, 5% की छूट पाओ – 31 मई 2020 तक

लॉकडाउन में बिजली बिल (Electricity Bill)

राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन होने के कारण प्रदेश के लोगो को बिजली बिल जमा करने के लिए तीन महीने की छूट दी गयी हैv जिसके कारण बिजली कंपनी के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और तीन महीने का बिल एक साथ आयेगा तो बिल की राशि भी बहुत अधिक हो जाएगी। और जिससे लोगो को बिल भरने में कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए बिजली कंपनियों ने Electricity Bill बिजली बिल समय से पहले जमा करने वाले लोगो को 5 % छूट देने की घोषणा की गयी है।

Rajasthan Board Exam 2020 18 जून से शुरू – छात्रों के लिए बढ़ी खबर

अभी प्रदेश भर के बिजली बिल की बकाया राशि 3600 करोड़ रूपये से अधिक बताया जा रहा है। जिसमे बिजली कंपनियों के द्वारा बिल का भुगतान पाने के लिए लिए प्रदेश के लोगो को एक ऑफर दे रही है। जिससे बिजली का भुगतान समय पर करने पर बिजली कंपनीयो के द्वारा बिजली बिल में 5% की छूट दी जा रही है। जिससे बिजली कंपनियों को हो रही फाइनेंसियल समस्याओ को दूर किया जा सकेगा।

राजस्थान में अब ऐसे दी जाएगी शिक्षा – शिक्षा दर्शन प्रोग्राम Online Classes

31 मई 2020 तक Electricity Bill नहीं जमा कराया तो लगेगी पेनल्टी

ये स्कीम फ़िलहाल 31 मई 2020 तक ही लागु रहेगी इसके अलावा कोई व्यक्ति 31 मई 2020 के बाद अपना बिजली का बिल जमा करवाता है तो उसको बिजली बिल में 5% की छूट नही दी जाएगी। वैसे आप 31 जून 2020 तक आराम से अपना बिजली बिल जमा करा सकते है। लेकिन इसमें आपको लेट शुल्क देना होगा और आपको 5 % की छूट भी नही दी जाएगी।

राजस्थान 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस तारीख से शुरू होगी Rajasthan Board Exam

बिजली बिल अपने मोबाइल पर कैसे प्राप्त करे ?

जिन लोगो के मोबाइल नंबर बिजली बिल जुड़े हुए है उनको SMS के जरिये बिजली बिल की जानकारी दे दी गयी है। फिर भी जिन लोगो का मोबाइल नंबर बिजली बिल से कनेक्ट नही है और उनका बिजली बिल अभी तक उनके घर पर नही पहुंचा है। लॉकडाउन के कारण तो वो बिजली कंपनियों के द्वारा जारी किये गये मोबाइल नंबर 7065051222 पर SMS भेज कर बिजली बिल की डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।

  • इसके लिए आपको दिए गये मोबाइल नंबर पर JVVNL REGMOB लिख कर
  • साथ में आपके मोबाइल नंबर लिखकर भेजना होगा
  • उसके बाद आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर लिया जायेगा
  • और फिर आपके मोबाइल पर बिजली बिल की डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी।

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना

बिजली बिल जमा कहाँ करवायें ?

  • इसके लिए आप अपने नजदीकी बिजली घर में आप अपना बिजली बिल जमा करवा सकत है।
  • इसके अलावा आप ऑनलाइन ई-मित्र या स्वयं भी बिजली बिल जमा करवा सकते है जो बिलकुल निशुल्क है।
  • इसके लिए आपको किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नही देना होता है।

जरुरी सुचना:-

इस समय बिजली उपभोगताओं
ने बिजली बिल भरने में आना कानी कर रहे है इससे बिजली कम्पनी का मेंटेनेंस
गडबडा रहा है(फाइनेसियल मेनेजमेंट) बिजली कम्पनी ने इस समय 3600 करोड़
रूपये के Lightning Bill जारी किये है और बिजली उपभोगताओ ने कुल 1200 करोड़
रूपये के Electricity Bill भरे है डिस्कोम के प्रयास के बावजूद भी जनता बिजली बिल
भरने को तैयर नही है ऐसे में इन बिजली उपभोगताओं को Lightning Bill भरने के
लिए जागरूक करने के लिए एक विशेष छूट दी गई है कि अगर कोई 31 मई तक
बिजली बिल भरता है तो उसे 5%कि छूट मिलेगी इसके लिए सिर्फ 10 दिन हि शेष बचे
है और यदि एसा नही किता तो डिस्कोम कि तफ्र से आगे फिर तीन महीने का एक साथ
electricity bill भेजा जाएगा जिससे जनता को झटका लग सकता ह। “

जयपुर डिस्कोम के एमडी ए के गुप्ता
लेटेस्ट सरकारी योजना न्यूज हिंदी मेंक्लिक करें
सभी सरकारी योजनाक्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *