Home » प्रधानमंत्री योजना » पीएम वय वंदना योजना 2020 से हर महिने मिलेगें 5000 रूपये PMVVY Scheme

पीएम वय वंदना योजना 2020 से हर महिने मिलेगें 5000 रूपये PMVVY Scheme

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना आवेदन फॉर्म, हर महिने मिलेगें 5000 रूपये, Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana PMVVY Scheme Online Apply Latest Hindi News

पीएम वय वंदना योजना 2020
पीएम वय वंदना योजना 2020 से हर महिने मिलेगें 5000 रूपये PMVVY Scheme

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – बुजुर्गों को हर महिने मिलेगें 5000 रूपये

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana को मोदी सरकार के द्वारा 2017 में शुरू किया गया था जिसे LIC के द्वारा चलाया जा रहा है। इस योजना का लाभ उन लोगो को दिया जाता है। जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे ऊपर हो चुकी है ये एक पेंशन योजना है। PMVVY Scheme 2020 के अंतर्गत 60 वर्ष से ऊपर सीनियर सिटिज़न को 10 साल तक पेंशन दी जाती है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको 10 साल के लिए निवेश करना होगा जिसमे आप अधिकतम 15 लाख रूपये तक निवेश कर सकते है।

  • अगर आप वार्षिक पेंशन ऑप्शन चुनते है तो आपको 8.3% ब्याज
  • व सीनियर सिटिज़न मासिक पेंशन ऑप्शन को चुनते है तो आपको 8% ब्याज दिया जायेगा जो पुरे 10 साल तक मिलेंगा
  • पहले इस योजना के अंतर्गत निवश करने के लिए अंतिम तारीख 31 मार्च 2020 थी जिसे अब बढ़ा कर 31 मार्च, 2023 कर दिया गया है।

गर्भवती महिलााओं को मिलेंगे 6000 रूपये: प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन फार्म

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना – ताजा अपडेट

केंद्रीय मंत्री K.S. Dhatwalia ने 20 मई 2020 को Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2020 में निवेश की अंतिम तारीख

31 मार्च 2020 से बढ़कर 31 मार्च 2023 कर दिया गया है। जीवन बीमा निगम (LIC) और सरकार ने साथ में मिलकर इस योजना को शुरू किया है जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों जो कि 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र के हो उनको खरीद मूल्य / सदस्यता राशि पर फिक्स्ड रिटर्न के साथ साथ एक सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन दिया जाना है।

मधुमक्खी पालन योजना से ग्रामीणों और महिलाओं को मिलेगा रोजगार – आत्मनिर्भर भारत

पीएम वय वंदना योजना 2020 का उद्देश्य

इस योजना के द्वारा वरिष्ट नागरिको पेंशन के रूप ब्याज उपलब्ध करवाना है मतलब इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति 10 साल के लिए 15 लाख रूपये तक अपना निवेश कर सकता है जिसमे आपको 8% से लेकर 8.3% तक का ब्याज मिलेगा जिसे आप चाहे तो ब्याज की राशि को पेंशन के रूप में ले सकते है।

  • इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को न्यूनतम 12,000 रुपये प्रति वर्ष की पेंशन के लिए 1,56,658 रुपये और 1000 रुपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए 1,62,162 रुपये का निवेश करना होगा।

 प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत आप 10 साल के लिए 15 लाख रूपये तक निवेश कर सकते है जिसमे सीनियर सिटिज़न मासिक पेंशन ऑप्शन को चुनने के तौर पर 8% ब्याज व वार्षिक पेंशन ऑप्शन को चुनते है तो आपको 8.3% की दर से ब्याज दिया जायेगा जो 10 सालो तक मिलेगा साथ में बीच में बोनस भी मिलेगा।
  • जिसमे आप ब्याज की राशि को अपनी पेंशन के रूप में ले सकते है ब्याज राशि को आप अपनी इच्छा से 1 महीने, तीन महीने, छः महीने, 12 महीने से ले सकते है।
  • 10 साल बाद आपके 15 लाख रूपये इन्वेस्टमेंट किये गये पैसे वापिस मिल जायेंगे।
  • इसके अलावा किसी व्यक्ति की किसी कारणवंश पहले मृत्यु या आत्महत्या करले तो भी उसके 15 लाख रूपये सुरक्षित रहेंगे वो पैसे 10 साल पुरे होने के बाद उसके नॉमिनी को मिल जायेंगे।

टिड्डी कीट हेल्पलाइन नंबर – PM Kisan Yojana

अगर कोई व्यक्ति इस योजना को बीच में छोड़ना चाहता है या किसी कारण वश उसको पैसे की जरूरत पड़ गयी जैसे:-

  • जैसे परिवार में बीमार होना या खुद बीमार हो जाना ,बच्चो की शादी के लिए किसी भी कारणवंश पैसे की जरूरत पड़ने पर आप जमा की गयी रकम का 98% पैसे निकल सकते है।
  • इस योजना को 3 साल पुरे होने के बाद जरूरत पड़ने पर इस योजना के अंतर्गत लोन भी ले सकते है जो जमा राशि का 70 % लोन ले सकते है लेकिन इसका आपको ब्याज देना होगा जो आपको ब्याज मिलेगा उसमे से ही काटा जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत मिनिमम 1 हजार रूपये व अधिकतम 10 रूपये की पेंशन दी जाएगी जिसमे अगर आप 10000 रूपये की पेंशन दो महीने से लोगो तो 20000, 6 महीने से लोगो तो 60 हजार रूपये व 12 महीने से लोगो तो 1 लाख 20 रूपये दिए जायेंगे।

प्रधान मंत्री किसान ट्रेक्टर योजना: किसानो को आधी कीमत पर मिलेगे ट्रेक्टर ऐसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020 के दस्तावेज (पात्रता)

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर्ता की उम्र 60 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन कर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।

जरुरी दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2020 का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

  • Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana का लाभ लेने के लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते है ऑफलाइन और ऑनलाइन।
  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी LIC ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा।
  • इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको LIC की ऑफिसियल वेबसाइट https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आने पर आपको register का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लीक करना है फिर एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको “New User” पर क्लीक करना है।
  • फिर इस योजना से सबंधित आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा उसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी व ऊपर बताये गये सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है फिर “Sumbit” पर क्लीक कर देना है।
  • इस तरह से आपका रजिस्टर हो जायेगा |

कोरोना वायरस (COVID-19) – भारत में कोरोना कब खत्म होगा?

PMVVY Scheme 2020 के मुख्य तथ्य

आयु60 वर्ष (पूर्ण)कोई सीमा नहीं
पालिसी अवधि10 वर्ष
पेंशन मोडमासिक, तिमाही, छमाही तथा वार्षिक रूप से (रुपये में)
खरीदी मूल्य1,50,000 मासिक
1,49,068 तिमाही
1,47,601 छमाही
1,44,578 वार्षिक
15,00,000 मासिक
14,90,683 तिमाही
14,76,015 छमाही
14,45,783 वार्षिक
पेशन राशि1,000/- मासिक
3,000/- तिमाही
6,000/- छमाही
12,000/- वार्षिक
10,000/- मासिक
30,000/- तिमाही
60,000/- छमाही
1,20,000/- वार्षिक

प्रश्न: क्या प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए एक परिवार के दो सदस्य लाभ ले सकते हैं ?
उत्तर
: हाँ, आप लाभ उठा सकते है।

प्रश्न: इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम उम्र क्या होनी चाहिए?
उत्तर
: वय वंदना योजना में 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है।

प्रश्न: क्या PMVVY Scheme 2020 के लिए हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?
उत्तर
: जी हाँ, हमारे आर्टिकल में दी गयी जानकारी कि सहायता से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

लेटेस्ट सरकारी योजना न्यूज हिंदी मेंक्लिक करें
सभी सरकारी योजनाक्लिक करें

2 thoughts on “पीएम वय वंदना योजना 2020 से हर महिने मिलेगें 5000 रूपये PMVVY Scheme”

  1. Pingback: Rajasthan Jan Soochna Portal 2020 jansoochna.rajasthan.gov.in - जन सुचना पोर्टल राजस्थान - Sarkari Yojana Hindi News & Update - सभी सरकारी योजना Jan Soochna Portal 2020 jansoochna.r

  2. Pingback: हरियाणा ई-खरीद: ऑनलाइन किसान पंजीकरण E-Kharid Farmer Registration

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *